Advertisement

विश्व

कोरोना के बीच बोरिस जॉनसन की अपील, बच्चों को स्कूल भेजें पैरेंट्स

aajtak.in
  • 24 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST
Boris Johnson
  • 1/5

दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी है. इसी बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अभिभावकों से कोरोना वायरस संक्रमण के डर को मन से निकाल कर बच्चों को अगले महीने से स्कूल भेजने की अपील की है. 

Boris Johnson: File Photo
  • 2/5

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री जॉनसन ने कहा कि स्कूल खोलना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि 23 मार्च को जब देश में लॉकडाउन लागू हुआ था, उसकी तुलना में आज अधिकारियों को कोरोना वायरस के बारे में ज्यादा जानकारी है.

  • 3/5

दरअसल, इससे पहले ब्रिटेन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बच्चों के घर पर रहने से अधिक प्रभावित होने की बात कही थी. इसके बाद जॉनसन ने यह बयान दिया है. देश में करीब पांच माह से स्कूल बंद हैं और अगले महीने से सभी स्कूल खोलने की योजना है.

Advertisement
  • 4/5

जॉनसन की ओर से रविवार को जारी एक बयान में कहा गया कि यह बेहद जरूरी है कि हम बच्चों को शिक्षा और दोस्तों का साथ पाने के लिए दोबारा कक्षाओं में भेजें. स्कूल भेजने से हमारे बच्चों की जिंदगी में जो बदलाव आएगा, उससे बड़ा प्रभाव और कुछ नहीं होगा.

  • 5/5

प्रधानमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब ब्मारिटेन में अभिभावकों और शिक्षकों ने स्कूल खोले जाने पर आशंका व्यक्त की है. उनका मानना है कि सामाजिक दूरी के नियम बच्चों को सुरक्षित नहीं रख पाएंगे.

Advertisement
Advertisement