चीन के शेनझेन में बीते हफ्ते फ्रोजेन चिकन विंग्स कोरोना वायरस से संक्रमित मिला. यह चिकन ब्राजील से आयात किया गया था. चीनी अधिकारियों ने चिकन की ऊपरी सतह से सैंपल लिए थे जिसकी जांच में कोरोना वायरस मिलने की पुष्टि हुई. इससे एक दिन पहले चीन के अनहुई प्रोविन्स के एक रेस्त्रां में ईक्वाडोर से आयात हुए Shrimps में भी वायरस की पुष्टि हुई थी.
हालांकि, चीनी अधिकारियों ने चिकन विंग्स में कोरोना मिलने के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी. यह भी नहीं बताया गया कि किस ब्रांड का चिकन था. हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन और अमेरिका की स्वास्थ्य संस्था सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन का कहना है कि खाने से कोरोना संक्रमित होने का खतरा बहुत कम है. WHO के इमरजेंसी प्रोग्राम के प्रमुख माइक रयान ने कहा कि लोग खाने की डिलीवरी या प्रोसेस फूड के पैकेट उपयोग करने से डरें नहीं.
चीन में चिकन विंग्स के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद अधिकारियों ने उन लोगों की जांच भी की जो उस खेप के चिकन विंग्स के संपर्क में आए थे, लेकिन ऐसे सभी लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई.
ब्राजील की ओर से भी कहा गया कि वह मामले का विश्लेषण कर रहा है और इस बात को दोहराया गया कि मांस से संक्रमण फैलने का कोई वैज्ञानिक सबूत मौजूद नहीं है. ब्राजीलियन एसोसिएशन फॉर एनिमल प्रोटीन ने कहा है कि यह साफ नहीं है कि चिकन का पैकेट कब संक्रमित हुआ.
बता दें कि ब्राजील कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक है. अब तक ब्राजील में 33.6 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित मामलों की पुष्टि हो चुकी है और एक लाख से अधिक लोगों की कोरोना से मौत भी हो गई है.