एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ब्रिटेन में फ्लू लगभग खत्म होने की स्थिति में पहुंच गया है. फ्लू (Influenza) के मामले 130 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. फ्लू के केस में 95 फीसदी की कमी दर्ज की गई है.
ब्रिटिश अखबार द संडे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रॉयल कॉलेज ऑफ जेनरल प्रैक्टिशनर्स के चेयरमैन प्रोफेसर मार्टिन मार्शल का कहना है कि कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगों ने जिन उपायों पर अमल किया, संभवत: उसी वजह से फ्लू के मामलों में कमी आई है.
ब्रिटेन में जनवरी में फ्लू के लक्षण रिपोर्ट करने वाले लोगों की संख्या बेहद कम पाई गई है. प्रति एक लाख लोगों पर फ्लू के लक्षण वाले लोगों की औसत संख्या 1.1 पाई गई. जबकि बीते 5 साल का औसत देखें तो प्रति एक लाख लोगों में फ्लू के लक्षण रिपोर्ट करने वाले लोगों की संख्या 27 हुआ करती थी.
आमतौर पर ब्रिटेन सहित कई देशों में जनवरी के महीने को फ्लू के लिए सबसे खतरनाक समय माना जाता है. लेकिन फ्लू के मामले में इस साल हालात बेहतर दिख रहे हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि फ्लू लगभग खत्म हो गया है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर और फ्लू एक्सपर्ट जॉन मैकुले ने कहा है कि इतिहास में फ्लू के इतने कम मामले तभी दर्ज किए गए थे, जब फ्लू के मामलों की गिनती शुरू की गई थी. यानी 1888 में. वहीं, 1889-90 में फ्लू महामारी में बदल गई थी और तब बड़ी संख्या में लोग बीमार हो गए थे.