Advertisement

विश्व

यहां कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों की 'लॉटरी', मिलेंगे सात करोड़ रुपये!

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST
  • 1/10

कोरोना वायरस की भारी त्रासदी के बावजूद भी पूरी दुनिया में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब लोग कोरोना की वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे हैं. भारत के उत्तर प्रदेश में हाल ही में तो एक गांव में जैसे ही मेडिकल टीम वैक्सीन लगाने पहुंची, वो सब नदी में कूद गए. इसी कड़ी में एक ऐसी भी जगह है जहां वैक्सीन लगवाने वालों की लॉटरी भी लग रही है. 

File Photo: Getty Images

  • 2/10

दरअसल, कोरोना वैक्सीन के लिए जागरूकता फैलाने और इसे बढ़ावा देने के उद्देश्य से अमेरिका के ओहियो में लॉटरी सिस्टम के जरिए ईनाम देने का ऐलान किया गया है. इसकी शुरुआत भी हो चुकी है. ओहियो के गवर्नर माइक डेविन ने इसको लांच किया है. जो भी वैक्सीन लगवाएगा, वो लॉटरी में हिस्सा ले सकता है. 

File Photo: Getty Images

  • 3/10

'द गार्जियन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लॉटरी जीतने वाले सभी लोगों को 10 लाख डॉलर (करीब 7.2 करोड़ रुपए) दिए जाएंगे. माइक डेविन ने बताया कि करीब 27 लाख लोगों ने पहले हफ्ते की लॉटरी के लिए आवेदन कर दिया है. लॉटरी के नियमों के मुताबिक हर सप्ताह पांच अलग-अलग विजेताओं को विजेता घोषित किया जाएगा.  

Representative Photo: Getty Images

Advertisement
  • 4/10

माइक डेविन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खुद बताया कि लॉटरी में शामिल होने के लिए दो कैटेगरी बनाई गई हैं. वयस्कों के लिए उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए और उन्हें ओहियो का मूल निवासी होना चाहिए. जबकि 12 से 17 साल के युवाओं के लिए अलग लॉटरी सिस्टम रखा गया है.

Representative Photo: Getty

  • 5/10

दूसरी कैटेगरी में कोई कैश प्राइज नहीं है, इसमें 12 से 17 साल के युवाओं को चार साल की स्कॉलरशिप दी जाएगी. इसमें ट्यूशन और रूम का खर्च शामिल होगा, इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. इन सभी लॉटरी योजनाओं का पैसा और खर्च ओहियो प्रशासन कोविड फंड में से करेगा. इसका पूरा हिसाब किताब भी रखा जाएगा. 

Representative Photo: Getty

  • 6/10

ओहियो की यह लॉटरी योजना अमेरिका में चर्चा का विषय बानी हुई है. 'न्यूयॉर्क टाइम्स' ने अपने एक लेख में इसे आकर्षित करने वाला विचार बताया. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि यह देखना दिलचस्प होगा कि इस योजना के चलते ओहियो में वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या में कितना इजाफा होगा. 

Representative Photo: Getty

Advertisement
  • 7/10

गवर्नर माइक डेविन ने बताया कि 12 मई को लॉटरी की घोषणा के बाद ओहियो में वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या में 33% की वृद्धि हुई है. उस समय में, 16 और 17 साल के बच्चों द्वारा वैक्सीन लगवाने की संख्या में 94 प्रतिशत की अप्रत्याशित वृद्धि हुई है, जबकि अन्य आयु वर्ग के लोगों ने बढ़चढ़कर वैक्सीन के लिए रजिस्टर किया है और वैक्सीन लगवाई है. 

File Photo: Getty Images

  • 8/10

बताया गया है कि ओहियो में 23 जून तक वैक्सीनेशन का अभियान चलेगा, रिपोर्ट के मुताबिक यह योजना इसलिए शुरू की गई है क्योंकि ओहियो जैसे शहर में रोज वैक्सीनेशन कराने वाले लोग लगातार कम हो रहे थे, हालांकि लॉटरी ईनाम के ऐलान के बाद इसमें अचानक वृद्धि देखी जा रही है. 

Representative Photo: Getty

  • 9/10

बता दें कि अमेरिका ने मास्क से मुक्ति का ऐलान कर दिया है. अमेरिका ने मास्क पहनने से छूट देने की रियायत इसलिए दी है क्योंकि उसने अपने 60 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन की कम से कम एक डोज दे दी है. जिन लोगों को वैक्सीन लग गई है, वो अब सामान्य जीवन जी सकते हैं. 

File Photo: Getty Images

Advertisement
  • 10/10

पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि CDC ने घोषणा की है कि जिन लोगों को वैक्सीन पूरी तरह से लग चुकी है. उन्हें अब मास्क लगाने की कोई जरुरत नहीं है. कोरोना में अमेरिका में हालात बेहद तेजी से बदले क्योंकि उसने वैक्सीनेशन को युद्धस्तर पर अंजाम दिया है. 

File Photo: Getty Images

Advertisement
Advertisement