अमेरिका में 3 नवंबर को चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. उससे पहले अब प्रेसिडेंशियल डिबेट का सिलसिला शुरू हो रहा है जहां जो बिडेन और डोनाल्ड ट्रंप आमने-सामने होंगे. इसी बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. अब डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिद्वंदी जो बिडेन का ड्रग टेस्ट करवाने की मांग कर दी है.
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मंगलवार को होने वाली पहली डिबेट से पहले या बाद में ड्रग टेस्ट कराना चाहिए, ताकि बहुत सी चीजें साफ हो सकें. बिडेन पर आरोप लगाते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कई सिलसिलेवार ट्वीट किए. साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने मतपत्रों पर भी सवाल उठाए हैं.
हालांकि जो बिडेन ने ड्रग टेस्ट से इनकार कर दिया है. ट्रंप ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बिडेन ने घोषणा की है कि वह एक ड्रग टेस्ट के लिए सहमत नहीं होंगे. मुझे इस बात का आश्चर्य है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया है.
इसके अलावा ट्रंप ने लिखा कि राज्यों को लौटाए जा रहे मतपत्रों की सही गणना नहीं की जा सकती. कई चीजें पहले से ही बहुत गलत हो रही हैं. ट्रंप ने अपने टैक्स के बारे में चल रही मीडिया रिपोर्ट्स को भी खारिज करते हुए लिखा कि मैंने कई मिलियन डॉलर कर का भुगतान किया है.
बता दें कि रिपब्लिकन पार्टी की ओर से एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार हैं तो वहीं डेमोक्रेट्स की ओर से जो बिडेन उम्मीदवार हैं. प्राइमरी चुनाव से शुरू हुई जंग अब प्रचार के अंतिम चरण में हैं और टीवी डिबेट्स उनका ही हिस्सा हैं. इस बार तीन राष्ट्रपति लेवल की बहस होंगी और एक उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच बहस होगी.