Advertisement

विश्व

व्हाइट हाउस से भारी मन से विदा हुए ट्रंप, जाते-जाते कही ये बात

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:41 AM IST
  • 1/7

आखिरकार डोनाल्ड ट्रंप को व्हाइट हाउस छोड़ना पड़ा. जाहिर है कि वो बहुत ही भारी मन से निकले होंगे. चुनाव में हार के बावजूद भी वो हार स्वीकार नहीं कर रहे थे. वो चुनावी फैसले को नहीं मानने को लेकर इस कदर आतुर थे कि उनके समर्थकों ने यूएस कैपिटल पर हमला बोल दिया और सांसदों को छुपना पड़ा. ऐसा ट्रंप के उकसाऊ भाषण के ठीक बाद हुआ था. 

(Photo credit: AFP)

  • 2/7

आज एक तरफ डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले ली है तो दूसरी ट्रंप ने व्हाइट हाउस से विदा ली. अमेरिकी लोकतंत्र के लिए यह बहुत असहज करने वाला दिन है कि सत्ता से विदा होने वाले राष्ट्रपति ने सत्ता के लिए चुने गए नए राष्ट्रपति को ना ही बधाई दी और ना ही शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. बाइडन के राष्ट्रपति पद और कमला हैरिस के उप-राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के दौरान ट्रंप फ्लोरिडा में थे.

 

(Photo credit: AFP)

  • 3/7

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप समेत व्हाइट हाउस छोड़ चुके हैं. व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद ट्रंप के लिए जॉइंट बेस एंड्रूज में विदाई समारोह आयोजित किया गया. पिछले एक हफ्ते में पहली बार वो सार्वजनिक रूप से सामने आए. यहां राष्ट्रपति ट्रंप ने लोगों को आखिरी बार संबोधित किया.

(Photo credit: AFP)

Advertisement
  • 4/7

व्हाइट हाउस से निकलने के बाद ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के तौर पर देश की सेवा करना एक बहुत बड़ा सम्मान था. लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, आप सब लोग शानदार हैं. अमेरिका एक महान देश है और ये मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है कि मैं आपका राष्ट्रपति रहा. पिछले 4 साल शानदार रहे. हमने एक साथ बहुत कुछ हासिल किया. ट्रंप ने अपने परिवार का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, लोगों को अंदाजा भी नहीं है कि इस परिवार ने कितनी मेहनत की है. उनकी जिंदगी बहुत आसान हो सकती थी लेकिन उन्होंने बहुत ही शानदार काम किया. ट्रंप ने अपने दोस्तों और स्टाफ को भी धन्यवाद अदा किया. 

 

(Photo credit: AFP)

  • 5/7

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि कोरोना महामारी ने बहुत नुकसान किया, लेकिन हमने 9 महीने में ही कोरोना की वैक्सीन बनाई. डोनाल्ड ट्रंप ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपके लिए लड़ूंगा. मैं देखूंगा. इस देश का भविष्य इससे अच्छा नहीं रहा. ट्रंप ने नई सरकार को बधाई दी लेकिन बाइडन का नाम तक नहीं लिया.

  • 6/7

ट्रंप ने मेलानिया की तारीफ की और उन्हें खूबसूरत और गरिमामय महिला करार दिया. ट्रंप ने कहा कि फर्स्ट लेडी लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. मेलानिया ट्रंप ने फेयरवेल सेरेमनी को संबोधित करते हुए कहा कि फर्स्ट लेडी होना एक बहुत बड़े सम्मान की बात थी. मेलानिया ने कहा, आपके प्यार और सहयोग के लिए शुक्रिया. आप सब हमेशा मेरी प्रार्थना और दुआओं में रहेंगे. ईश्वर इस खूबसूरत देश को आगे बढ़ाए.

(Photo credit: AP)
 

Advertisement
  • 7/7

 

(Photo credit: AP)

Advertisement
Advertisement