दुनिया में पहाड़ की सबसे ऊंची चोटी यानी एवरेस्ट की ऊंचाई कितनी है? मंगलवार तक इस सवाल के दो जवाब थे. चीन के मुताबिक, यह 29,017 फीट थी, नेपाल के मुताबिक 29,028 फीट. लेकिन मंगलवार को नेपाल और चीन ने संयुक्त रूप से ऐलान किया कि अब एवरेस्ट की ऊंचाई 29031 फीट हो गई है. यानी पहले के नेपाल के दावे से 3 फीट अधिक.
वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले नेपाल और चीन ने एवरेस्ट की ऊंचाई को लेकर समझौता किया था और दोनों देशों ने कहा था कि जल्द ही एवरेस्ट की नई ऊंचाई का ऐलान किया जाएगा.
नेपाल के एवरेस्ट मापने के लिए शुरू किए गए प्रोजेक्ट के इंचार्ज सुशील डैंगोल ने कहा कि मंगलवार को चीन और नेपाल एवरेस्ट की ऊंचाई का ऐलान करेंगे. एवरेस्ट की लंबाई मापना काफी मुश्किल काम रहा है और इसकी वजह से दोनों देशों के बीच असहमति भी पैदा हो गई थी.
2005 के सर्वे के आधार पर चीन ने कहा था कि एवरेस्ट की ऊंचाई 29,017 फीट है. चीन ने बर्फ की जगह चट्टान की ऊंचाई को आधार बनाया था.
नेपाल ने 1954 के भारत के सर्वे के आधार पर चोटी के ऊपर जमी बर्फ को जोड़कर कहा था कि एवरेस्ट की ऊंचाई 29,028 फीट है. ज्यादातर अन्य देशों में भी चोटी के ऊपर बर्फ को माप में शामिल किया जाता रहा है.