मैक्सिको में समुद्र में आग लग गई है. समुद्र में पानी के नीचे पाइपलाइन से गैस रिसाव के बाद मैक्सिको की खाड़ी की सतह पर आग लग गई. हालांकि इस दुर्घटना में अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. यह पाइपलाइन मैक्सिको की सरकारी पेमेक्स पेट्रोल कंपनी की है. समुद्र में पानी में आग लगने की घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
(प्रतीकात्मक फोटो-Getty Images)
मैक्सिको के समुद्र में पानी में गैस रिसाव वाली जगह पर करीब पांच घंटे तक आग धधकती रही. ऐसा लग रहा था कि पानी में ज्वालामुखी फट गई है और बाहर आग का लावा निकल रहा है.
(फोटो-वीडियो ग्रैब)
पिघले हुए लावा की तरह दिखने वाले पानी से निकलने वाली चमकीली नारंगी लपटों को सोशल मीडिया पर 'आई ऑफ फायर' यानी 'आग की आंख' करार दिया जा रहा है. आग की गोलाकार आकृति के कारण इसे आग की आंख कहा जा रहा है. पेमेक्स तेल प्लेटफॉर्म से थोड़ी दूरी पर ही आग लगने की घटना हुई.
(फोटो-वीडियो ग्रैब)
रॉयटर्स ने पेमेक्स तेल कंपनी के सूत्रों के हवाले से बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पाने में पांच घंटे से ज्यादा का समय लगा. पानी के नीचे यह पाइपलाइन समुद्र में पेमेक्स के प्रमुख कू मालूब जैप ऑयल डेवलेपमेंट सेंटर से जुड़ती है.
(प्रतीकात्मक फोटो-Getty Images)
कू मालूब जैप मैक्सिको की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से में स्थित है. पेमेक्स ने बताया कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. स्थानीय समयानुसार शुक्रवार सुबह करीब 5:15 बजे गैस रिसाव के बाद आग लगने की घटना हुई. इस घटना से तेल उत्पादन प्रभावित नहीं हुआ. शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे तक आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया.
(प्रतीकात्मक फोटो-Getty Images)
कंपनी ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच चल रही है और पाइपलाइन में रिसाव वाले छेद को बंद कर दिया गया है. मैक्सिको के तेल सुरक्षा नियामक ASEA के प्रमुख एंजेल कैरिजलेस ने रिसाव की घटना से इनकार किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि इस घटना में कोई रिसाव नहीं हुआ है, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि पानी की सतह पर क्या जल रहा था?
(प्रतीकात्मक फोटो-Getty Images)
कू मालूब ज़ैप (Ku Maloob Zaap) पेमेक्स का सबसे बड़ा कच्चा तेल उत्पादक है. इस केंद्र से रोजाना करीब 1.7 मिलियन बैरल तेल का रोजाना उत्पादन होता है. पेमेक्स के रोजाना तेल उत्पादन में कू मालूब ज़ैप की हिस्सेदारी 40% से अधिक है.
(फोटो-Getty Images)
तूफान के चलते लगी आग?
रॉयटर्स के सूत्रों में से एक ने बताया कि पेमेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक कू मालूब जैप के उत्पादन केंद्र की टर्बोमशीनरी तूफान, बिजली गिरने और भारी बारिश से प्रभावित हुई है.
(प्रतीकात्मक फोटो-Getty Images)
रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने के लिए नाइट्रोजन का इस्तेमाल किया. पेमेक्स के संक्षिप्त प्रेस नोट में घटना के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है. कंपनी ने भी रॉयटर्स की टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया.
(प्रतीकात्मक फोटो-Getty Images)
हादसों का इतिहास
हाल के वर्षों में पेमेक्स के लिए यह कोई पहली बड़ी घटना नहीं है. औद्योगिक हादसों को लेकर पेमेक्स कंपनी का अपना इतिहास रहा है. 2015 में मैक्सिको की खाड़ी में कंपनी के अबकातुन ए-परमानेंट प्लेटफॉर्म पर विस्फोट के बाद चार मजदूरों की मौत हो गई और 16 घायल हो गए. 300 से अधिक लोगों को रेस्क्यू करना पड़ा.
(प्रतीकात्मक फोटो-Getty Images)
जनवरी 2013 में कंपनी के मैक्सिको सिटी मुख्यालय में गैस के कारण हुए विस्फोट में 37 लोग मारे गए थे. सितंबर 2012 में तमाउलिपास राज्य में नेचुरल गैस प्लांट में विस्फोट में 30 अन्य लोग मारे गए थे.
(फाइल फोटो-Getty Images)
इस साल की शुरुआत में पेमेक्स ने ऐलान किया कि 2020 में उसे लगभग 23 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ क्योंकि कोरोना महामारी के दौरान तेल की मांग में कमी आई. हालांकि चौथी तिमाही में उसे लगभग 5.9 बिलियन डॉलर का लाभ हुआ. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक पेमेक्स पर लगभग 114 बिलियन डॉलर का सबसे बड़ा कर्ज है.
(फोटो-Getty Images)