Advertisement

विश्व

चीन की सरकारी मीडिया ने अपह्रत भारतीयों को बताया 'जासूस', कहा- 'शिक्षित किया गया'

aajtak.in
  • 12 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST
  • 1/5

अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर अगवा किए गए 5 भारतीयों को चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने 'जासूस' कहा है. इससे पहले चीनी सेना पर आरोप लगा था कि उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले 5 लोगों को किडनैप कर लिया है. इससे पहले केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा था कि चीनी सेना ने पांचों युवकों के चीन क्षेत्र में होने की पुष्टि की है. (फोटो- Twitter/ PRO Defence Tezpur)

  • 2/5

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े अखबार ग्लोबल टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि 'किडनैप हुए' पांच भारतीय इंटेलिजेंस स्टाफ हैं जो खुद को शिकारी बता रहे थे. अखबार ने दावा किया है कि ये लोग सीमा पार करके तिब्बत क्षेत्र में पहुंच गए थे.

  • 3/5

चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स का कहना है कि अक्सर भारतीय पक्ष चीन के बारे में सूचना हासिल करने के लिए इस तरह के उपाय आजमाता है. सूत्र के हवाले से अखबार ने लिखा कि चीनी पक्ष ने इन लोगों को हिरासत में लिया, चेतावनी दी और 'शिक्षित' किया. 

Advertisement
  • 4/5

ग्लोबल टाइम्स का कहना है कि हाल के साल में भारत ने चीन सीमा पर आक्रामक रुख अख्तियार किया है. इसकी वजह से चीन को अपनी सीमा मजबूत करने के लिए चुनौती मिल रही है. दोनों देशों के बीच काफी लंबी सीमा है जहां सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं हैं. 

  • 5/5

चीनी अखबार ने यह भी लिखा है कि भारतीय शिकारियों को चेतावनी देने के बाद छोड़ दिया जाएगा. वहीं, भारत के रक्षा मंत्रालय के पीआरओ (तेजपुर) ने ट्वीट करके कहा है कि 2 सितंबर को एलएसी पार करने वाले 5 शिकारी युवा आखिरकार 12 सितंबर को भारत को सौंप दिए गए.

Advertisement
Advertisement