अमेरिका के न्यूयॉर्क के तमाम इलाकों में भारी बारिश के चलते बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. हाइलैंड फाल्स, ऑरेंज कॉउंटी और न्यूयॉर्क में रविवार (09 जुलाई) को भारी बारिश के चलते फ्लैश फ्लड की स्थिति बन गई.
इन इलाकों में बाढ़ की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें देखा जा सकता है कैसे घरों में बाढ़ का पानी घुस रहा है. गाड़ियां पानी में तैरती नजर आ रही हैं. वहीं, सड़कों पर पानी की तेज धार का मंजर डराने वाला है.
ऑरेंज कंट्री निवासी मेलिसा रॉबर्ट्स द्वारा रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी का प्रवाह घरों में घुस रहा है. वहीं, बाहर मौजूद गाड़ियां भी पानी में डूब गई हैं.
बाढ़ की स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय मौसम सेवा ने ऑरेंज, पुटनम और रॉकलैंड काउंटी के लिए चेतावनी जारी की. वहीं, लोकल लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इन इलाकों में आपातकालीन सेवाएं क्षेत्र में काम कर रही हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो न्यूयॉर्क शहर के उत्तर क्षेत्र में लगभग एक फुट (30 सेमी) बारिश हुई. वहीं, बारिश में कारों के बह जाने की भी कई घटनाएं दर्ज की गईं.
वहीं, किसी भी तरह की अनहोनी को रोकने के लिए पुलिस ने फ्लैश फ्लड इमरजेंसी को देखते हुए सड़कों को ब्लॉक कर दिया है. वहीं, लोगों से अपील की है कि वो ऊंचाई वाले इलाकों में चले जाएं और टनल के रास्तों पर न जाएं.