Advertisement

विश्व

बाइडेन की सेल्फी, सुनक की भक्ति और राजघाट पर नमन, G20 की टॉप 20 तस्वीरें

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST
  • 1/20

भारत में पहली बार जी20 समिट की मेजबानी की. यह सम्मेलन नौ से 10 सितंबर के बीच दिल्ली में आयोजित किया गया.

  • 2/20

जी20 के कार्यक्रम नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में किए गए. इसे शानदार तरीके से सजाया गया था. 

  • 3/20

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की बांग्लादेश की PM शेख हसीना के साथ सेल्फी खूब वायरल हुई. इस सेल्फी में शेख हसीना और उनकी बेटी साइमा नजर आ रहे हैं. बाइडेन ने सेल्फी के जरिए इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया.

Advertisement
  • 4/20

जी20 में शामिल हुए ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीस ने डिनर के दौरान PM मोदी की साथ सेल्फी ली.

  • 5/20

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में दुनिया भर के नेताओं का स्वागत किया.

  • 6/20

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के साथ जोदी हेडन ने भी PM मोदी के साथ सेल्फी ली और इस पल को यादगार बना दिया.

Advertisement
  • 7/20

जी 20 समिट के पहले दिन दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्षों की पत्नियां भी कार्यक्रम में शामिल हुईं. इस दौरान कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों की पत्नियां साड़ी में नजर आईं.

  • 8/20

राष्ट्राध्यक्षों की पत्नियों ने जी 20 के अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.

  • 9/20

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ G20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे. 

Advertisement
  • 10/20

ऋषि सुनक और उनकी पत्नी इस दौरान पूरी तरह भक्ति में लीन नजर आए. उन्होंने मंदिर में सभी देवी-देवताओं के दर्शन और आरती की. 

  • 11/20

ऋषि सुनक और उनकी पत्नी ने नई दिल्ली के ब्रिटिश काउंसिल हेडक्वार्टर में एक स्थानीय स्कूल के कुछ बच्चों से मुलाकात भी की. दोनों इस दौरान काफी कूल अंदाज में नजर आए.

  • 12/20

जी 20 के आखिरी दिन दुनिया भर की महाशक्तियों ने दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.

  • 13/20

महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे विदेशी मेहमानों का PM मोदी ने शॉल पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान सभी मेहमान खादी की शॉल ओढ़े नजर आए.
 

  • 14/20

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ विश्व बैंक प्रमुख अजय बंगा की पत्नी रितु बंगा जी 20 सम्मेलन के पहले दिन भारतीय कारीगरी से रूबरू हुईं.

  • 15/20

जी-20 सम्मेलन में आए विदेशी मेहमानों की पत्नियों ने मोटे अनाज को खेत से थाली तक पहुंचने की प्रक्रिया देखी और अनाज को उगाने से लेकर बनाने तक के हर पहलू को जाना.

  • 16/20

जी 20 सम्मेलन के पहले दिन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे से मुलाकात की.

  • 17/20

जी 20 सम्मेलन के पहले दिन ब्रिटिश PM ऋषि सुनक और उनकी पत्नी ने कई कार्यक्रमों में भाग लिया.

  • 18/20

जी 20 सम्मेलन में दुनिया भर से आए मेहमानों के लिए 500 से ज्यादा लजीज व्यजंन परोसे गए जिसमें मिलेट्स यानी मोटे अनाज की डिशेज भी शामिल रहीं. इसका मकसद दुनिया को मोटे अनाज के फायदों से रूबरू कराना और भारत को मिलेट्स के वैश्विक हब के तौर पर पेश करना था.

  • 19/20

जी 20 सम्मेलन में नटराज की प्रतिमा, योग मुद्राएं और कोणार्क चक्र के जरिए पूरी दुनिया भारत की वास्तुकला और संस्कृति से रूबरू हुई.

  • 20/20

जी20 की बैठक के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की काफी चर्चा हुई. इस दौरान उन्होंने काफी गर्मजोशी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. 

Advertisement
Advertisement