Advertisement

विश्व

'कंक्रीट की सड़क में धंसा लड़की का आधा शरीर...', वायरल तस्वीर देख लोग हैरान

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST
  • 1/7

इंटरनेट की दुनिया में अनोखी चीजें वायरल होते देर नहीं लगती है. ऐसी ही एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे पहली नजर में देखने पर लगता है कि एक लड़की का आधा शरीर कंक्रीट में धंसा हुआ है. हालांकि, इसकी सच्चाई कुछ और है.  ये तस्वीर यूएस की एक महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.

  • 2/7

वायरल हो रही इस तस्वीर को लेकर लोग जमकर कंफ्यूज हो रहे हैं और नए-नए तर्क देकर बता रहे हैं, कि आखिर ये कैसे किया गया है. तो क्या ये फोटो एडिटिंग का करिश्मा है या फिर वास्तव में लड़की कंक्रीट की सड़क में धंसी हुई है या कुछ और वजह है, आइए जानते हैं.

  • 3/7

दरअसल यूएस की एक महिला ने अपनी बेटी की ये तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर के वायरल होने के बाद बड़ी संख्या में लोग ये जानने के लिए बेताब हैं कि ये दृष्टि का भ्रम है या फिर कोई अनोखी तकनीकि अपनाई गई है.  

Advertisement
  • 4/7

ये फोटो इस महीने के शुरुआत में रेडिट पर पोस्ट की गई थी, जिसमें गुलाबी कपड़े पहने हुए लड़की कंक्रीट की सड़क में धंसी हुई खेलती नजर आ रही है. इस तस्वीर के नीचे महिला ने कैप्शन में लिखा है कि मेरी बेटी के शरीर का बाकी हिस्सा कहां है ? लोगों को चुनौती देते हुए कहा है कि मैं देख रही हूं, क्या आप इस पहेली को सुलझा पाते हैं. 

  • 5/7

वेबसाइट डेली मेल के मुताबिक इस तस्वीर को लेकर जमकर कमेंट भी हो रहे हैं. फोटो की इस पहेली को न सुलझा पाने वाले एक व्यक्ति ने लिखा है​ कि ये बहुत ही शानदार है. वहीं उसकी टिप्पणी को 630 बार 'अपवोट' किया गया, जिससे ये साफ होता है कि फोटो को लेकर जो भ्रम है, उसमें वह अकेला नहीं है. 

  • 6/7

इस फोटो पर 63 हजार से अधिक लाइक और 1200 से अधिक टिप्पणियां हुई हैं. वहीं बाद में इस फोटो को फेसबुक पर दोबारा पोस्ट किया गया, जहां कुछ ही समय में इस फोटो पर 600 से अधिक लोगों ने कमेंट्स किए. 

Advertisement
  • 7/7

आखिर में इस फोटो के भ्रम को दूर करने में कुछ लोगों ने कामयाबी हासिल कर ली. जिसमें समझाते हुए बताया गया है कि ये लड़की ऊंचे स्थान पर खड़ी है, जो कंक्रीट के बॉर्डर से मिलता है. जिससे लग रहा है कि ये लड़की कंक्रीट की सड़क में धंसी हुई है. (फोटो- MK24ever/Reddit/Facebook) (फोटो-Getty Images) (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
Advertisement