Advertisement

विश्व

तीन बच्चों की मां ने पैसों के लिए छोड़ी पुलिस की जॉब, बन गई स्ट्रिप डांसर

aajtak.in
  • 28 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:28 AM IST
  • 1/9

ब्रिटेन की महिला पुलिस हन्नाह ने ज़्यादा पैसा कमाने के लिए स्ट्रिप डांसर के प्रोफ़ेशन को चुन लिया है.  हन्ना तीन बच्चों की मां हैं. हन्नाह के पति खुद पुलिस में हैं.

  • 2/9

अब वह हर महीने 3 लाख से ज़्यादा रुपये कमा लेती हैं.  हन्नाह के मुताबिक अब वो हर दिन अपने बच्चों की अच्छे से देखभाल कर पा रही है और अपने पति के साथ भी अच्छा टाइम बिता पा रही है.

  • 3/9

हन्नाह ने 23 साल की उम्र में 2003 में पुलिस ज्वाइन की.वो अपनी पुलिस की जॉब को बहुत पसंद करती थी, लेकिन शादी और 3 बच्चे होने के बाद जॉब के प्रति उसकी फीलिंग्स बदल गयीं.

Advertisement
  • 4/9

हन्नाह के मुताबिक 'पुलिस की जॉब वास्तव में बहुत मज़ेदार थी और मुझे इस नौकरी से बहुत कुछ मिला.' लेकिन धीरे-धारे 12 साल बीतने के बाद जॉब से बोरियत होने लगी और मुझे लगने लगा कि ये मेरे लिए सही जॉब नहीं है.

  • 5/9

पिछले साल जॉब छोड़ने के बाद ग्लैमर फोटोग्राफी का काम किया. इसके बाद उसने नवम्बर में एक बार फिर से स्ट्रिप डांसिंग से जुड़ने का फ़ैसला लिया. हन्नाह के मुताबिक वर्किंग टाइमिंग्स शाम 5 बजे से रात 2 बजे तक हैं.

  • 6/9

हन्नाह के मुताबिक  उसे इस काम को करने में कोई शर्म या झिझक नहीं होती क्योंकि मेरे पास किसी दूसरे से कुछ अलग नहीं है.मुझे वास्तव में इस काम में मजा आ रहा है. मेरे पास बहुत से रेगुलर क्लाइंट्स हैं और मैं अपने पहले प्रोफेशन के बारे में पूरी तरह से ओपन हूं,

Advertisement
  • 7/9

 यही नहीं अब हर फ्राइडे मेरे पति की छुट्टी होती है और बच्चे नर्सरी में होते हैं, तो हम दोनों पूरा दिन साथ में ही रहते हैं.

  • 8/9

उनके पति इस कदम में उनका साथ दे रहे हैं. उनके मुताबिक हमारे रिलेशन में बहुत बदलाव आया है. मैं अपनी पत्नी के साथ हूं, वो एक अच्छे जीवन के लिए जो कुछ भी कर रही है, मैं उसका पूरा साथ दूंगा.

  • 9/9

वो कुछ भी गलत नहीं कर रही है या ऐसा कुछ जो उसे नहीं करना चाहिए. इस एक कदम ने हमारी और हमारी बच्चों की ज़िन्दगी को और बेहतर कर दिया है.'

Advertisement
Advertisement
Advertisement