पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी कैबिनेट में फेरबदल किया है. उन्होंने बड़बोले रेल मंत्री शेख रशीद को अब गृह मंत्री बनाया है. ये वही शेख रशीद हैं जो अपने बयानों के चलते चर्चा में रहते हैं. रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने एक बार यहां तक कह दिया था कि हम भारत पर परमाणु बम गिरा देंगे. (File Photos)
दरअसल, डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एजाज शाह से होम मिनिस्ट्री लेकर उन्हें नार्कोटिक्स डिपार्टमेंट सौंपा गया है. आजम खान स्वाती अब नए रेलमंत्री होंगे. अब्दुल हफीज शेख पहले फाइनेंस एडवाइजर थे, अब उन्हें यह मंत्रालय ही सौंप दिया गया है.
शेख रशीद अपने विवादित बयानों को लेकर जाने जाते हैं. रेल मंत्री रहते हुए शेख रशीद ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा था कि पाकिस्तान के पास 125 से 250 ग्राम तक छोटे-छोटे परमाणु बम हैं. इन बमों से पाकिस्तान आसानी से भारत को निशाने पर ले सकता है. भारत को धमकी देते हुए उन्होंने कहा था कि भारत सुन ले कि पाकिस्तान के पास पाव और आधा पाव के एटम बम भी हैं, जो किसी खास इलाके को निशाना बना सकते हैं.
वह कई बार अपनी सरकार और पाकिस्तान की किरकिरी भी करा चुके हैं. इतना ही नहीं अगस्त 2019 में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे प्रधानमंत्री मोदी का नाम ले रहे थे और उनके माइक में करंट उतर आया था. इसके अलावा भी कई बार वे भारत को गीदड़भभकी देते नजर आ चुके हैं.
एक तथ्य यह भी है कि इमरान खान को एक अदालत के फैसले के बाद शुक्रवार को अपनी कैबिनेट में फेरबदल करना पड़ा. इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने हाल में फैसला दिया है कि अनिर्वाचित और विशेष सहायक कैबिनेट समितियों की अगुवाई नहीं कर सकते हैं.
डॉन ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि गृह मंत्री के पद के लिए कई दावेदार थे जिसमें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी भी शामिल हैं. लेकिन शेख रशीद के गृह मंत्री बनने की इच्छा पूरी हो गई है. उन्होंने 2018 में इमरान सरकार बनने के दौरान भी इस पद को पाने के लिए प्रयास किया था.
हालांकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान शेख रशीद को गृहमंत्री बनाकर लोगों के निशाने पर आ गए. उनका एक पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें वह रशीद को 'बेशर्म' और 'जिहादी' कहते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक वीडियो ये भी चल रहा है जिसमें इमरान खान एक भाषण के दौरान बोल रहे हैं कि वो शेख रशीद को अपना चपरासी भी ना रखें.
उधर विपक्षी पार्टियां लगातार इमरान खान और उनकी सरकार पर आक्रामक है. विपक्षी उन पर नाकामी का आरोप का आरोप लगाकर इस्तीफा मांग रहे हैं. इतना ही नहीं सरकार के कई मंत्री भी नाखुश नजर आए हैं. उन्होंने खुलेआम सरकार के कुछ फैसलों पर सवाल उठाए हैं.