भारत कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है. भारत इस जानलेवा वायरस से पीड़ित अमेरिका के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना से अब तक 303,720 लोगों की जान चुकी है. संक्रमित मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी के चलते भारत में जब ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड्स की कमी हुई तो मदद के लिए दुनिया के कई देश सामने आए. यहां तक कि पाकिस्तान ने भी मदद की पेशकश की. प्रधानमंत्री इमरान खान ने मुश्किल की घड़ी में भारत के लोगों के साथ खड़े होने की बात कही. लेकिन जब पाकिस्तान की एक लड़की ने दुख के समय एकजुटता प्रदर्शित करने के वास्ते भारतीय तिरंगा लगाने की बात कही तो उसे एंटी-नेशनल करार दे दिया गया.
(फोटो-Getty Images)
भारत में कोरोना संकट पर पाकिस्तान की प्रियंका देवी ने ट्वीट किया, 'जैसा कि भारत मुश्किल में है, क्या सिर्फ एकजुटता जाहिर करने लिए मैं अपने नाम के आगे भारतीय झंडा लगा सकती हूं.? बस पूछ भर रही हूं.' प्रियंका के इस ट्वीट पर काफी प्रतिक्रियाएं आईं. पाकिस्तान में ट्विटर पर प्रियंका को लोगों ने एंटी नेशनल करार दे दिया.
(फोटो-Getty Images)
प्रियंका के इस ट्वीट पर रऊफ मुबाशिर नाम के यूजर ने लिखा, आप जो चाहे करें. इस पर प्रियंका ने कहा, 'मैं वो नहीं कर सकती जो मैं चाहती हूं.' प्रिंयका ने यह बात कहते हुए एक रिएक्शन का स्क्रीनशॉट शेयर किया. इसमें शाह अली नाम के यूजर ने प्रियंका को एंटी मुस्लिम करार दिया था. शाह अली प्रिंयका के ट्वीट पर लिखा, ओ...भारी हमदर्दी आ रही है यहूदी की मैडम को... पहले तो आपको सिर्फ एंटी मुस्लिम समझता था. लेकिन आप तो एंटी पाकिस्तान भी हो. अल्लाह पाक लोगों की असलियत खोल रहे हैं. घर में बैठे लोग एक्सपोज हो रहे हैं.'
(फोटो-@PriyankaDeviiii)
भारतीय झंडा लगाने सवाल पर सैयद रिजवी नाम के एक यूजर ने प्रियंका से कहा, बिल्कुल क्यों नहीं? फिर प्रियंका ने लिखा, 'अब तो कतई नहीं, मुझे पहले ही एंटी नेशनल घोषित कर दिया गया है. मैं इससे ज्यादा नहीं झेल पाऊंगी.' फिर सैयद रिजवी ने जवाब दिया, 'यदि मैंने पाकिस्तानी झंडा लगाया तो मुझे भी लोग एंटी नेशनल करार दे देंगे. हम दोनों एक ही नाव चला रहे हैं.'
(फोटो-Getty Images)
शहरयार राज नाम के एक यूजर ने प्रियंका के इस सवाल को पाकिस्तानी सेना को टैग कर दिया. इसके बाद प्रियंका ने कहा, 'मैं यूं ही कह रही हूं, मुझे किसी का झंडा नहीं रखना है.' फिर धमकी भरे लहजे में शहरयार ने लिखा कि तुम्हारी चाय भी आने वाली है. इस पर प्रियंका ने कहा, ठीक है, कोई डरती-वरती नहीं मैं, और वैसे भी मैंने किसी का झंडा लगाया नहीं है. मैं बस पूछ रही थी. फिर शहरयार ने कहा कि लगा लो झंडा, मैंने इजाजत दे दी है.
(फोटो-Getty Images)
एक अन्य हैंडलर एक्सप्लोर बोले ने लिखा, 'मैं निश्चित नहीं हूं लेकिन आप भारत में रहने वाले मुस्लिम भाई-बहनों से पूछ सकती हैं कि किसी भी सूरत में यदि वे पाकिस्तानी झंडा लगाते हैं तो उनके साथ क्या सलूक किया जाएगा.' शाह हुसैन ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'आपने फिलिस्तीन के मुद्दे पर भारतीयों की प्रतिक्रियाएं देखी हैं?'
(फोटो-Getty Images)
भारतीय यूजर आदित्य सांडिल्य ने कहा कि हमने आंतरिक तौर पर इजरायल का समर्थन किया, क्योंकि उन्होंने 1971 और 1999 में भारत की मदद की थी. इजरायल ने अमेरिका की इच्छा के विरूद्ध जाकर भारत का समर्थन किया था. हमारी सरकार ने फिलिस्तीन का संयुक्त राष्ट्र में समर्थन किया. कई सालों के इंतजार के बाद हमने इजरायल का पूरी तरह से समर्थन किया है.
(फोटो-Getty Images)
ऐसा भी नहीं था कि प्रियंका का सभी ने विरोध किया हो. कई ऐसे भी यूजर थे जिन्होंने प्रियंका का समर्थन किया और कहा कि आप जो चाहे करें. केबी खटाना नाम के यूजर ने लिखा, भारत के साथ एकजुटता जाहिर करने के लिए किसी से NoC लेने की जरूरत नहीं है. सभी नागरिक आजाद हैं.
(फोटो-PTI)