Advertisement

विश्व

मुस्लिम विरोधी पोस्ट को लेकर अब कनाडा में भारतीय ने गंवाई नौकरी!

aajtak.in
  • 08 मई 2020,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST
  • 1/8

कनाडा में एक भारतीय को मुस्लिम विरोधी पोस्ट लिखने की वजह से नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. इस्लामोफोबिया को लेकर अरब देशों में हाल ही में कई भारतीयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई थी और उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया था. यहां तक कि यूएई में कुछ भारतीयों की इस्लाम विरोधी पोस्ट पर विवाद बढ़ने पर भारतीय राजदूत पवन कपूर को बयान भी जारी करना पड़ा था. उन्होंने भारतीय समुदाय को आगाह किया था कि वे ऐसी गलतियां ना दोहराएं. हालांकि, यह सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है.

  • 2/8

कनाडा में मुस्लिम विरोधी टिप्पणी को लेकर नौकरी गंवाने वाले भारतीय शख्स का नाम रवि हुड्डा है. रवि कनाडा के ओंटारियो में एक रियल एस्टेट एजेंट के तौर पर काम कर रहे थे. दरअसल, टोरंटो की एक म्युनिसिपलिटी ने 30 अप्रैल को स्थानीय मस्जिदों को रमजान के महीने में अजान के लिए लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की अनुमति देने का ऐलान किया. इस ऐलान को लेकर ही विवाद शुरू हुआ.


(तस्वीर- कनाडा पीएम जस्टिन ट्रूडो)

  • 3/8

ब्रैम्प्टन के मेयर ने रमजान हैशटैग के साथ ट्वीट किया, "1984 में पास किए गए नॉयज लॉ में सिर्फ चर्च की बेल के लिए छूट दी गई थी. अब इसमें सभी धर्मों की शामिल किया जाएगा जिसमें तय वक्त और डेसिबल स्तर को मानना होगा. मुस्लिम समुदाय सूर्यास्त की अजान करा सकता है क्योंकि ये 2020 है और हम सभी धर्मों को एकसमान देखते हैं."

Advertisement
  • 4/8

सोशल मीडिया पर मेयर के इस कदम की मुस्लिम समुदाय ने खूब सराहना की. कुछ यूजर्स ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से वे मस्जिद नहीं जा सकते हैं इसलिए सरकार का ये कदम बेहद प्रशंसनीय है. हालांकि, म्युनिसिपलिटी के फैसले पर रवि हुड्डा ने आपत्ति जताई और उन्होंने मुस्लिमों के खिलाफ एक पोस्ट लिख दी.

  • 5/8

उन्होंने लिखा, आगे क्या? क्या अब ऊंट और बकरियां चराने वालों के लिए अलग से लेन बनाई जाएंगी, कुर्बानी के नाम पर घर पर ही जानवरों की हत्या की जाएगी, क्या वोटों की खातिर कुछ मूर्खों को लुभाने के लिए सभी महिलाओं को सिर से लेकर पैर तक बुर्का डालने के लिए कानून बनाया जाएगा?

  • 6/8

रवि हुड्डा ने बाद में ये ट्वीट डिलीट कर दिया लेकिन तब तक उनके ट्वीट के स्क्रीनशॉट वायरल हो चुके थे. कनाडा के एंटी हेट नेटवर्क ने रवि के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. एंटी हेट नेटवर्क ने ट्वीट किया, एजेंट ऐंड रजिस्टर्ड सर्टिफाइड इमिग्रेशन कंसल्टेंट रवि हुड्डा इस बात से परेशान हैं कि ब्रैम्प्टन मस्जिदों को वो छूट दे रहा है जो चर्च को मिली हुई है. मिसीसाउगा में रमजान के दौरान अजान मुस्लिम के खिलाफ नफरत फैलाने का जरिया बन गया है. कार्रवाई की मांग उठने के बाद रियल एस्टेट कंपनी ने रवि की सेवाएं समाप्त कर दीं.

Advertisement
  • 7/8

रवि के एंप्लायर रीमैक्स कनाडा ने बयान जारी किया और कहा कि रवि हुड्डा की राय से बिल्कुल भी इत्तेफाक नहीं रखते हैं और ना ही इसका समर्थन करते हैं. हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि उन्हें टर्मिनेट कर दिया गया है और अब वह हमारी कंपनी का हिस्सा नहीं हैं. बहुसांस्कृतिकवाद और विविधता हमारी कम्युनिटी की पहचान है और हम अपने हर काम में इन मूल्यों को बनाए रखेंगे.

  • 8/8

मैकविले पब्लिक स्कूल के स्कूल काउंसिल चेयर से भी रवि हुड्डा को हटा दिया गया है. स्कूल ने ट्वीट किया, प्रिंसिपल ने जांच शुरू कर दी है. इस शख्स को स्कूल काउंसिल चेयर से बाहर किया जा रहा है और अब वह कभी इसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इस्लामोफोबिया किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है और ये स्कूल की नीतियों का साफ उल्लंघन है.

Advertisement
Advertisement