Advertisement

विश्व

इंडोनेशिया के Boeing 737 क्रैश की PHOTOS, समुद्र में मिले विमान के टुकड़े, इंसानी अवशेष

aajtak.in
  • 10 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST
Boeing 737 Crash
  • 1/7

इंडोनेशिया के अधिकारियों ने कहा है कि Boeing 737 विमान (Flight SJ 182) के क्रैश होने के बाद उन्हें समुद्र से इंसानों के अवशेष और प्लेन के कुछ टुकड़े मिले हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रैश हुए विमान के ब्लैक बॉक्स से कुछ सिग्नल भी प्राप्त हुए हैं. 

(फोटोज-AP, AFP)

Boeing 737 Crash
  • 2/7

शनिवार को जकार्ता से उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद Boeing 737 विमान क्रैश कर गया था. विमान में 62 लोग (यात्री और क्रू मेंबर्स) सवार थे. विमान ने इंडोनेशिया के पोंटिअनक के लिए उड़ान भरी थी. 

  • 3/7

इंडोनेशिया की सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी के प्रमुख बगुस पुरुहितो ने कहा कि हमें दो जगहों से सिग्नल मिले हैं जो विमान के ब्लैक बॉक्स के हो सकते हैं.

Advertisement
  • 4/7

इंडोनेशिया की नेवी का कहना है कि उन्हें कुछ इंसानी अवशेष, टायर के टुकड़े और विमान के अन्य हिस्से मिले हैं जो क्रैश हुए  Boeing 737 प्लेन के ही हो सकते हैं. पहचान साबित करने के लिए इंसानी अवशेष को हॉस्पिटल ले जाया गया है.
 

  • 5/7

क्रैश हुए विमान में 12 क्रू मेंबर्स के साथ ही 50 यात्री सवार थे. इनमें 7 बच्चे और तीन नवजात शामिल हैं. इंडोनेशिया के एयर फोर्स के चीफ ऑफ स्टाफ के असिस्टेंट हेनरी अलफिआंदी ने कहा कि मुझे भरोसा है कि हम विमान ढूंढ लेंगे. इस घटना को लेकर देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, "इंडोनेशिया में दुर्भाग्यपूर्ण विमान दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना. दुख की इस घड़ी में भारत इंडोनेशिया के साथ खड़ा है."

  • 6/7

रिपोर्ट के मुताबिक, विमान 26 साल पुराना था. हालांकि, स्रिविजया एयरलाइंस का कहना है कि विमान ठीक स्थिति में था. स्रिविजया एयरलाइंस इंडोनेशिया और दक्षिणी-पूर्वी एशियाई देशों में ही अपनी सेवाएं देती है. 

Advertisement
  • 7/7

इससे पहले 2018 के अक्टूबर में इंडोनेशिया में बड़ा विमान हादसा हुआ था. लायन एयर फ्लाइट उड़ान भरने के 12 मिनट बाद समंदर में गिर गई थी. हादसे में 189 लोग मारे गए थे.
 

Advertisement
Advertisement