Advertisement

विश्व

ईरान के राष्ट्रपति रूहानी बोले- खुशी हो रही, 'आतंकी' ट्रंप राष्ट्रपति पद से जा रहे

aajtak.in
  • 16 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST
  • 1/5

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कुर्सी जाने पर खुशी जाहिर की है. रूहानी ने कहा है कि उन्हें इस बात से खुशी मिली कि कानून न मानने वाले 'आतंकी' ट्रंप व्हाइट हाउस छोड़ रहे हैं. सोमवार को ही अमेरिका के इलेक्टोरल कॉलेज ने औपचारिक तौर से जो बाइडन के राष्ट्रपति चुनाव जीतने की पुष्टि की थी. 

  • 2/5

बुधवार को ईरानी टीवी चैनल पर दिए भाषण में हसन रूहानी ने कहा- हम बाइडन के आने से बहुत अधिक खुश नहीं हैं, लेकिन ट्रंप के जाने से खुश हैं. बता दें कि इससे पहले कुछ रिपोर्ट में यह बात सामने आई थी कि चुनाव हारने के बाद ट्रंप ईरान पर मिसाइल हमला करने के बारे में चर्चा कर रहे थे.

  • 3/5

ट्रंप के विचार से उलट, बाइडन के सहयोगियों को लगता है कि ईरान के साथ न्यूक्लियर डील से ट्रंप के बाहर आने से क्षेत्र में खतरा बढ़ गया है. हालांकि, ईरान-अमेरिका के संबंध को लेकर बाइडन भी सतर्कता बरत सकते हैं ताकि ईरान को लेकर उनकी सॉफ्ट-टच की छवि न बने. 

Advertisement
  • 4/5

ट्रंप ने इसी साल ईरान के प्रमुख सैन्य अधिकारी कासीम सुलेमानी की हत्या का भी आदेश दिया था. वहीं, हाल ही में संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में यह सामने आया था कि ईरान ने काफी अधिक न्यूक्लियर हथियार जमा कर लिए हैं. 
 

  • 5/5

रूहानी ने ट्रंप के पद छोड़ने को लेकर खुशी ऐसे समय में जाहिर की है कि जब रूस ने भी आधिकारिक तौर से जो बाइडन को राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दे दी है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दुनिया के चुनिंदा उन नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने सबसे आखिर में बाइडन को जीत की बधाई दी.
 

Advertisement
Advertisement