Advertisement

विश्व

इजरायल ने 12 ट्वीट्स में दिखाए सैकड़ों रॉकेट्स, कहा- हम पर हुए इतने अटैक

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:54 PM IST
  • 1/5

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच हर गुजरते दिन के साथ संघर्ष बढ़ता जा रहा है. इजरायली सेना ने हमास के रॉकेट के जवाब में हवाई हमलों की एक श्रृंखला शुरू की, जिसके बाद तबाही का मंजर देखा जा रहा है. इसी बीच इजरायल ने 12 ट्वीट के जरिए खुद के ऊपर छोड़े गए रॉकेट्स की संख्या को दिखाया है. इजरायल ने अपने ट्वीट्स में सैकड़ों रॉकेट्स के इमोजी पोस्ट किए हैं. ये ट्वीट वायरल हो गए हैं.

  • 2/5

रॉकेट के इमोजी को लेकर सोशल मीडिया पर इजरायल की आलोचना भी हो रही है. रॉकेट के इमोजी वाले एक ट्वीट में इजरायल ने लिखा- "बस आप सभी को कुछ परिप्रेक्ष्य देने के लिए, ये इजरायली नागरिकों पर दागे गए रॉकेटों की कुल संख्या है." "इनमें से हर एक रॉकेट को मारने के लिए बनाया गया है. #IsraelUnderAttack.”

  • 3/5

इजरायल ने अंतिम ट्वीट में यह भी लिखा है कि कोई गलती नहीं करना. हर रॉकेट का एक पता होता है. अगर वह पता आपका होता तो आप क्या करते?"

Advertisement
  • 4/5

वहीं, गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इजरायल की ओर से किए गए हवाई हमले में कम से कम 212 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें 61 बच्चे और 36 महिलाएं शामिल हैं, जबकि 1400 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

  • 5/5

एक अन्य ट्वीट में इजरायल ने मॉडल बेला हदीद की भी कड़ी आलोचना की है. हदीद ने फिलिस्तीन के समर्थन में एक रैली में हिस्सा लिया था. इजरायल ने कहा है कि बेला हदीद को अपने विचारों के लिए शर्म आनी चाहिए. इजरायल ने ट्वीट में कहा कि 'नदियों से समंदर तक, फिलिस्तीन आजाद होगा'. ये नारा वे लोग इस्तेमाल करते आए हैं जो इजरायल का खात्मा चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement