दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र अमेरिका को उसका अगला राष्ट्रपति मिल गया है. चुनावी जंग में डोनाल्ड ट्रंप को मात देकर जो बाइडेन राष्ट्रपति बन गए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास व्हाइट हाउस में अब ट्रंप की बजाय जो बाइडेन रहेंगे. इसी बीच यह भी खबर है कि बाइडेन जब अपनी पत्नी जिल बाइडेन के साथ व्हाइट हाउस आएंगे, तब उनके साथ दो जर्मन शेफर्ड डॉग भी होंगे.
दरअसल, इन दोनों कुत्तों का नाम 'चैम्प' और 'मेजर' है. चैम्प को 2008 और मेजर को 2018 में बाइडेन परिवार एक एनिमल सेल्टर से अपने घर लेकर आया था. बाइडेन जब 2008 में उप राष्ट्रपति बने थे, तब उन्होंने चुनाव जीतने के बाद अपनी पत्नी जिल को चैम्पियन गिफ्ट में दिया था. ये दोनों सोशल मीडिया पर भी छाए हुए हैं. (Photos: insta/drbiden)
पिछले चार साल में डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास व्हाइट हाउस में कोई पालतू जानवर नहीं था. ट्रंप ने एक बार खुद कहा था कि उन्हें पालतू कुत्ते नहीं पसंद हैं.
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के करीब 30 राष्ट्रपतियों के साथ व्हाइट हाउस में डॉगी रह चुका है. इसकी शुरुआत पहले राष्ट्रपति जॉर्ज वाशिंगटन से हुई थी लेकिन पिछले चार साल तक राष्ट्रपति ट्रंप के साथ कोई डॉगी व्हाइट हाउस में नहीं था.
अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान जो बाइडन ने कहा था कि व्हाइट हाउस के लॉन में कुत्ते के साथ घुमते हुए वह कैसे दिखेंगे? इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें व्हाइट हाउस में बिना कुत्ते के अच्छा नहीं लगेगा. चुनावी रैली में भी बाइडन के साथ उनका कुत्ता नजर आया था.
बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति बनने के लिए कुल 270 इलेक्टोरल वोट की जरूरत है. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, जो बाइडेन ने करीब 290 वोट और डोनाल्ड ट्रंप ने 214 वोट पाए हैं, कुछ राज्यों में अभी भी गिनती जारी है. यही कारण है कि जो बाइडेन और कमला हैरिस को विजेता घोषित कर दिया गया. दोनों को दुनियाभर से बधाई मिलना भी शुरू हो गया है.