Advertisement

विश्व

काबुल: विमान से लटके थे लोग, अब पहिए पर मिले चिथड़े

aajtak.in
  • वॉशिंगटन,
  • 18 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST
  • 1/7

काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद से ही अफगानिस्तान में अफरा-तफरी का माहौल है. तालिबान के खौफ से लोग किसी भी कीमत पर देश छोड़कर जाना चाह रहे हैं. यहां तक कि अफगानिस्तान से निकलने के चक्कर में कुछ लोग काबुल एयरपोर्ट से निकल रहे विमानों के पहिए पर लटक गए और उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी. सोमवार को सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें काबुल एयरपोर्ट से निकले एक अमेरिकी विमान के पहिए पर लटके दो लोग एक घर की छत पर गिरते दिखे. 

 

(फोटो-AP)

  • 2/7

अब अमेरिकी एयरफोर्स इस मामले में जांच कर रही है. अमेरिकी एयरफोर्स ने मंगलवार को कहा कि विमान सी-17 के पहिए पर मानव शरीर के अवशेष मिले हैं. बयान में कहा गया है, 'मानव अवशेष सी-17 ग्लोबमास्टर के व्हीलवेल (जहां पर पहियों के लिए रिक्त स्थान होता है) पर पाए गए, विमान ने काबुल से उड़ान भरी थी और कतर के अल उदीद एयर बेस पर उतरा था.'

 

 

(फोटो-AP)

  • 3/7

अमेरिकी एयरफोर्स ने जारी बयान में कहा सी-17 विमान सोमवार को काबुल हवाईअड्डे पर उतरा और सैकड़ों अफगान नागरिकों ने उसे घेर लिया. एयरपोर्ट पर विमान के चारों तरफ बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को देखते हुए चालक दल ने जल्दी से उड़ान भरने का फैसला किया.

 

(फोटो-AP)
 

Advertisement
  • 4/7

अमेरिकी एयरफोर्स के बयान में कहा गया है कि एयरफोर्स ऑफिस स्पेशल जांच में सोशल मीडिया सोर्स, वीडियो, विमान और नागरिकों की मौत से जुड़ी सूचना की समीक्षा कर रहा है.

 

(फोटो-AP)
 

  • 5/7

सोशल मीडिया पर विमान से गिरते लोगों का वीडियो के सामने आने के बाद से ही अमेरिका की आलोचना हो रही थी. एक यूजर ने लिखा, ये तस्वीरें अमेरिका को डराती रहेंगी. अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी की वजह से ही तालिबान को वापसी करने का मौका मिल गया.

(फोटो-AP)

 

  • 6/7

सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हुए. एक वीडियो में लोग टेक ऑफ कर रहे प्लेन के नीचे भागते नजर आ रहे थे. वहीं, एक प्लेन में क्षमता से कई गुना लोग मौजूद थे.

(फोटो-AP)

 

Advertisement
  • 7/7

फिलहाल, काबुल हवाई अड्डे पर हालात में कोई सुधार नहीं आया है. टोलो न्यूज के मुताबिक, बड़ी संख्या में लोग हवाई अड्डे पर और उसके आस-पास जुटे हुए हैं. बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और अन्य लोग देश छोड़ने की आस में एयरपोर्ट पर बैठे नजर आए. बताया जा रहा है कि काबुल एयरपोर्ट पर भीड़ के कारण मची भगदड़ की वजह से करीब 40 लोगों की मौत हो गई है. एयरपोर्ट के पास कई लोग ऐसे भी हैं, जिनके पास ना वीज़ा है और ना ही पासपोर्ट लेकिन वो किसी भी तरह देश से बाहर जाना चाहते हैं. 

(काबुल एयरपोर्ट पर जुटी भीड़, फोटो-AP)
 

Advertisement
Advertisement