बारिश और तूफान के मौसम में सेल्फी लेना तीन सगे भाई-बहनों को भारी पड़ गया. पेड़ किनारे खड़े होकर सेल्फी ले रहे तीनों पर आकाशीय बिजली (Lightning) कहर बनकर टूट पड़ी. बिजली गिरने के कुछ ही पल में तीनों बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े, और जब उन्हें होश आया तो वे अस्पताल में थे. सेल्फी लेने के दौरान ये हादसा कैसे हुआ, सुनिए खुद पीड़ितों की जुबानी.. (फोटो- isobel jobson fb)
दरअसल, ये हादसा हुआ है इंग्लैंड के ईस्ट मोल्सी (England East Molesey) में. तीन भाई-बहनों राचेल, इसोबेल और एंड्रयू ने बीबीसी को बताया कि ईस्ट मोल्सी में वे तूफान के दौरान एक पेड़ के नीचे खड़े होने के दौरान सेल्फी ले रहे थे. तभी आकाशीय बिजली गिरने के बाद वे जल गए. जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. (फोटो- AP)
एक पीड़ित ने बताया कि तीनों अपनी मौसी को देखने के लिए साइकिल से जा रहे थे. तभी उन्हें बाथरूम लगी और वे रास्ते में रुके गए. इस दौरान उन्होंने मुस्कुराते हुए एक सेल्फी ली. 23 साल की इसोबेल ने बताया कि "इसके बाद हम बारिश में भी एक तस्वीर लेना चाहते थे." (फोटो- AP)
लेकिन तभी "अचानक मैं जमीन पर गिर पड़ी और तेज आवाज के अलावा कुछ भी नहीं सुन सकी." इसोबेल के भाई राचेल ने कहा कि वह जांघ और पेट में जल गया था. उसे हाथ में भी चोट आई. मैं और मेरी बहन चिल्ला रहे थे." (फोटो- AP)
हालांकि, राचेल, इसोबेल और एंड्रयू खुश किस्मत रहे कि आकाशीय बिजली गिरने के बाद उन्हें केवल मामूली चोटों का सामना करना पड़ा. उन्हें कुछ ही घंटे में अस्पताल से छुट्टी मिल गई. (फोटो- AP)
रिपोर्ट में कहा गया है कि तीनों भाई-बहनों को टुटिंग के सेंट जॉर्ज अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया और कुछ घंटों बाद उन्हें घर जाने दिया गया. (फोटो- isobel jobson fb)
गौरतलब है कि पिछले साल साइकिल से गिरने के बाद इसोबेल की बांह की सर्जरी हुई थी, जिसमें उसकी बांह में एक टाइटेनियम प्लेट लगाई गई थी. आशंका जताई गई कि इसी धातु ने बिजली को आकर्षित किया होगा. (फोटो- isobel jobson fb)
राचेल ने मीडिया को बताया कि “मेरी बहन का हाथ टाइटेनियम प्लेट की वजह से बहुत गर्म था. हमारे साथ जो हुआ था, उससे हर कोई चकित था.” (फोटो- पीटीआई)