अमेरिका में कैलिफोर्निया के जंगलों की भीषण आग अभी भी जारी है. खतरा रिहायशी इलाकों में भी बढ़ता जा रहा है. इस आग में तमाम घर जलकर खाक हो चुके हैं. हजारों लोगों को घर छोड़ना पड़ा है. इसी बीच अब आग के बीच लूटपाट की खबरें भी सामने आ रही हैं.
पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैन फ्रांसिस्को के दक्षिण में स्थित सैंटा क्रूज माउंटेन्स के बीच आग लगने की घटना के बारे में अधिकारियों ने कहा कि यहां ऐसे भी लोग हैं जो इस विपत्ति का इस्तेमाल लूटपाट के लिए कर रहे हैं.
सैंटा क्रूज के काउंटी शेरिफ जिम हार्ट ने कहा कि 100 अधिकारी यहां गश्त कर रहे हैं. हमें समुदाय के लोगों से लूटपाट की कई घटनाओं के बारे में जानकारी मिली है. इस संबंध में आठ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
बता दें कि पिछले कुछ दिन से कैलिफोर्निया के कई इलाकों में भीषण आग लगी हुई है. तूफान के बाद चल रही तेज हवाओं की वजह से आग और तेजी से कई इलाकों में फैल रही है. इसे रोकने में कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेस्ट्री एंड फायर प्रोटेक्शन के कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेस्ट्री एंड फायर प्रोटेक्शन के प्रवक्ता विल पावर्स ने बताया कि सैकड़ों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है. दर्जनों घर जलकर खाक हो चुके हैं. चार काउंटी में नौ जगहों पर बेहद विकराल आग लगी हुई है.