म्यांमार में फरवरी महीने में चुनी हुई सरकार का तख्तापलट करने के बाद वहां सेना का जुल्म जारी है. वहां की सेना आंदोलनकारियों के दमन की हरसंभव कोशिश कर रही है. वहां के सामान्य नागरिक भी अब सेना के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक हेयर ड्रेसर भी सेना के खिलाफ उतर गया. इसके लिए उसने अपनी दुकान ही बेच दी.
Photo Credit: Alfie
दरअसल, 'रेडियो फ्री एशिया' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यंगून शहर में अपनी सैलून चला रहा अल्फी एक आरामदायक जिंदगी जी रहा था. वह अभी तक सिर्फ लोगों के बाल काटता था और टिकटॉक पर अपने वीडियो बनाता था. लेकिन अचानक उसने 'अन्याय' के खिलाफ आवाज उठानी शुरू कर दी.
Photo Credit: Alfie
26 वर्षीय अल्फी ने राइफल खरीदने के लिए अपनी कैंची का ही व्यापार किया, उसने कैंचियां बेचकर राइफल खरीद ली. अल्फी उन सैकड़ों-हजारों लोगों में शामिल हो गया, जो आंग सान सू की की लोकप्रिय निर्वाचित सरकार को उखाड़ फेंकने के विरोध में म्यांमार की सड़कों पर उतर चुके हैं.
Photo Credit: Alfie
रिपोर्ट के मुताबिक, अल्फी ने बताया कि जब उन शांतिपूर्ण विरोधों को घातक हिंसा का सामना करना पड़ा, तो वह उन हजारों युवाओं में शामिल हो गए. उन्होंने बताया कि हम शांतिपूर्ण विरोध मार्च में शामिल हुए और बाद में, जैसे-जैसे क्रूर गिरफ्तारी और गोलीबारी बढ़ी, वैसे ही एक प्रतिरोध आंदोलन शुरू कर दिया गया.
Photo Credit: Alfie
अल्फी का कहना है कि हमारे यहां अलग-अलग लोग और अलग-अलग व्यक्तित्व हैं लेकिन हम सभी का लक्ष्य और सपने समान हैं. यहां, हम सुबह 4:00 बजे उठते हैं, हमें सहनशक्ति के लिए व्यायाम करना होता है, हमारे पास दोपहर में सैन्य प्रशिक्षण होता है और हम आगे का प्लान बनाते हैं.
Photo Credit: Alfie
उनका कहना है कि मैंने कभी अपने में भी नहीं सोचा था कि कभी हथियार भी उठाना पड़ेगा. अल्फी ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की हैं. उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
Photo Credit: Alfie
बता दें कि म्यांमार में तमाम सेलिब्रिटी भी अब मैदान में उतर चुके हैं. पिछले दिनों म्यांमार की 32 वर्षीय ब्यूटी क्वीन तार तेत तेत ने सेना के खिलाफ जंग में लड़ने का ऐलान किया है. 2013 में पहले मिस ग्रैंड इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट में म्यांमार का प्रतिनिधित्व करने वालीं तार तेत तेत ने भी राइफल के साथ अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं.
Photo: Htar Htet Htet