नासा ने 43 साल पुराने एक स्पेसक्राफ्ट से संपर्क स्थापित करने में कामयाबी हासिल कर ली है. Voyager 2 नाम का यह स्पेसक्राफ्ट 1866 करोड़ किमी दूर था. करीब 7 महीने से यह स्पेसक्राफ्ट बिना धरती के कोई संपर्क के ही उड़ान भर रहा था.
असल में ऑस्ट्रेलिया में स्थित एक खास रेडियो ऐंटिना के जरिए ही Voyager 2 स्पेसक्राफ्ट से संपर्क किया जा सकता है. लेकिन यह खराब हो गया था और इसे ठीक होने में काफी वक्त लगा.
Voyager 2 स्पेसक्राफ्ट इतना दूर पहुंच गया है कि संदेश भेजने के बाद जवाब पाने के लिए 34 घंटे का इंतजार करना पड़ता है. ऐंटिना की खराबी ठीक करने के बाद जब इससे संपर्क किया गया तो वापस जवाब आया- Hello.
Voyager 2 स्पेस प्रोब को नासा ने 20 अगस्त 1977 को लॉन्च किया था. इसका लक्ष्य अन्य ग्रहों की स्टडी करना था. इससे ठीक 16 दिन पहले Voyager 1 को भी लॉन्च किया गया था.
Voyager 2 इंसानों का बनाया पहला ऐसा ऑब्जेक्ट है जो Uranus तक पहुंचा. Uranus पर इसने 10 नए चंद्रमा की खोज की थी. यह Neptune के पास पहुंचने में भी कामयाब रहा और वहां भी पांच नए चंद्रमा की खोज की.