न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न शादी करने जा रही हैं. वे इस बार गर्मियों के मौसम में शादी करेंगी. अर्डर्न अपने बॉयफ्रेंड टेलीविजन होस्ट क्लार्क गेफोर्ड से शादी रचाएंगी. जेसिंडा अर्डर्न की दो साल की बेटी भी है.
File Photo: Reuters
दरअसल, रॉयटर्स ने स्थानीय मीडिया के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न इस वर्ष के आखिर या अगले वर्ष फरवरी तक शादी कर सकती हैं. हालांकि शादी की तारीखों का खुलासा नहीं हुआ है.
File Photo: Reuters
रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को एक रेडियो शो में जेसिंडा अर्डर्न ने खुद बताया कि वे अपने लंबे समय से मित्र क्लार्क गेफोर्ड के साथ शादी की तैयारी करने जा रही हैं. अर्डर्न ने कहा है कि आखिरकार उन्हें और उनके पार्टनर टेलीविजन होस्ट क्लार्क गेफोर्ड को शादी के लिए तारीख मिल गई है.
File Photo: Reuters
अर्डर्न ने यह भी बताया कि इस शादी समारोह को वह बड़े आयोजन के तौर पर नहीं करेंगी. अर्डर्न 2017 में न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री बनी थीं. वह वहां की सबसे कम उम्र की पीएम हैं. साथ ही कुछ ऐसी नेताओं में शामिल हैं, जो पद संभालने के दौरान गर्भवती थीं.
File Photo: Reuters
उधर प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद न्यूजीलैंड में इस पर खूब चर्चा होने लगी. प्रधानमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने एक न्यूज एजेंसी से कहा कि जो कुछ रिपोर्ट किया गया है, उसके अलावा उसमें जोड़ने के लिए उनके पास और कुछ भी नहीं है.
File Photo: Reuters
बता दें कि 40 वर्षीय प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न 2019 में अपने बॉयफ्रेंड और टीवी होस्ट गेफोर्ड से एंगेज हुई थीं, अब प्रधानमंत्री अपनी शादी आने वाली गर्मियों में करने की योजना बना रही हैं. न्यूजीलैंड में गर्मियों का सीजन दिसंबर से फरवरी के बीच रहता है.
File Photo: Reuters
अर्डर्न 2017 में न्यूजीलैंड की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री बनीं थी, पिछली अक्टूबर में उन्होंने सत्ता में फिर वापसी की थी. उन्होंने अपनी लेबर पार्टी को आधी सदी में सबसे बड़ी चुनावी जीत दिलाई. उनकी सरकार ने कोरोना पर जल्द काबू पाकर खूब प्रशंसा बटोरी थी.
File Photo: Reuters
दिलचस्प बात ये है कि कोरोना काल में पूरी दुनिया के अधिकतर देश जहां भयावह परेशानियों से जूझ रहे थे तो वहीं न्यूजीलैंड के लोग कोरोना वायरस से पार पा चुके हैं. इस बात को लेकर प्रधानमंत्री अर्डर्न ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
File Photo: Getty
न्यूजीलैंड ने इंटरनेशनल बॉर्डर को बंद करने, आक्रामक तरीके से कोरोना टेस्टिंग और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के सहारे कोरोना वायरस को हराने में सफलता प्राप्त की थी. न्यूजीलैंड ने ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कोरोना वायरस से डील करने वाले देशों में टॉप भी किया था.
File Photo: Getty
हालांकि बॉर्डर बंद करने के चलते इस देश की टूरिज्म इंडस्ट्री को झटका लगा था लेकिन फिलहाल न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के साथ क्वरानटीन फ्री ट्रैवल शुरू कर दिया है. इसके अलावा इकोनॉमी को बेहतर बनाने के लगातार प्रयास भी किए जा रहे हैं.
File Photo: Getty
इतना ही नहीं हाल ही में न्यूजीलैंड में कोरोना काल का सबसे बड़ा म्यूजिक कॉन्सर्ट भी हुआ था. 50 हजार से अधिक लोगों ने एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में मौजूदगी दर्ज कराई. इन लोगों ने ना तो मास्क पहना हुआ था और ना ही इस म्यूजिक फेस्टिवल में किसी भी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग देखने को मिली.
Photo: AP