नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग की सेहत को लेकर तरह-तरह की खबरें आ रही हैं. इतना ही नहीं लोगों ने किम जोंग उन के उत्तराधिकारी को भी लेकर कयास लगाने शुरू कर दिए हैं. उत्तर कोरिया अपने शासक से जुड़ी हर जानकारी बेहद गोपनीय रखता है, यहां तक कि उत्तर कोरिया की मीडिया में किम जोंग उन के बच्चों का कभी कोई जिक्र नहीं किया जाता है. हालांकि, साउथ कोरिया और अमेरिकी खुफिया एजेंसी के हवाले से उनके परिवार के बारे में थोड़ी-बहुत जानकारी मिलती रहती है.
Photo-Reuters
किम जोंग उन की पत्नी का नाम री सोल-जू है और रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके तीन बच्चे हैं. रिपोर्ट की मानें तो कपल ने 2009 या 2010 में शादी की थी और री सोल ने 2012 में बेटी जू-ए को जन्म दिया था. 2017 में किम जोंग की पत्नी री कई महीनों के लिए लोगों के सामने नहीं आईं तो कयास लगने लगे. दक्षिण कोरिया की खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, री फिर से प्रेग्नेंट थीं और इसलिए वो लोगों के सामने नहीं आती थीं. री सोल ने कुछ दिनों बाद एक बच्चे को जन्म दिया.
Photo-Reuters
अमेरिका के पूर्व बॉस्केटबाल खिलाड़ी डेनिस रोडमैन की किम जोंग उन से अच्छी दोस्ती रही है और वह अक्सर नॉर्थ कोरिया आते रहते हैं. रोडमैन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह 2013 में किम दंपति के दूसरे बच्चे से मिले थे और उसका नाम जू-ए है. रोडमैन ने The Guardian को बताया, 'मैंने उनकी बच्ची जू-ए को गोद में लिया और री सोल से भी बात की. किम एक अच्छे पिता हैं और उनके पास एक खूबसूरत परिवार है.'
Photo-Reuters
नॉर्थ कोरिया की मीडिया में ऐसी भी खबरें हैं कि हो सकता है कि री सोल पर इस उम्मीद में तीसरा बच्चा पैदा करने का दबाव बनाया गया हो कि वह लड़का होगा, जो किम की तानाशाही विरासत को आगे बढ़ा सके क्योंकि ऐसा अनुमान है कि किम की पहली दो औलादें लड़कियां थीं.
Photo-Reuters
नॉर्थ कोरिया में खानदान में वारिस के तौर पर एक पुरुष का होना जरूरी है. दादा किम इल-सुंग और पिता किम जोंग-इल के बाद किम जोंग उन ही उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहे थे. इसलिए इस बात की भी अटकलें थीं कि किम को उत्तराधिकारी देने के लिए ही री सोल ने तीसरा बच्चा पैदा किया हो.
Photo-Reuters
वहीं कुछ अन्य रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि किम और री का पहला बच्चा 2010 में हुआ था जो एक लड़का था, 2013 में उनकी एक बेटी पैदा हुई और उनका तीसरा बच्चा फरवरी 2017 में हुआ जिसके लिंग के बारे में कोई जानकारी बाहर नहीं आ सकी है.
Photo-Reuters
किम जोंग के पूरे परिवार को मीडिया की नजरों से दूर रखा जाता है. किम जोंग और री सोल-जू की शादी कब और कैसे हुई इस बात को भी बहुत गोपनीय रखा गया है. हालांकि उत्तर कोरिया के लोगों के लिए यह नई बात नहीं है क्योंकि इससे पहले किम के पिता भी कभी अपनी पत्नियों को सार्वजनिक रूप से बाहर लेकर नहीं गए थे.
Photo-Reuters
किम की पत्नी री सोल-जू को मिसाइल टेस्ट लॉन्च का जश्न मनाते किम के साथ कई बार देखा गया है. उन्हें जब भी देखा गया है वह मीडिया के सामने मुस्कुराते हुए नजर आती हैं. वह किम के साथ कई विदेशी दौरे पर भी जा चुकी हैं. री सोल पिछले साल किम जोंग के साथ बीजिंग की यात्रा पर भी गईं थीं.
Photo-Reuters
री को उनके फैशन की वजह से भी जाना जाता है. बीजिंग यात्रा के दौरान री सोल ने अपने फैशन की वजह से वहां खूब सुर्खियां बंटोरी थीं. री सोल स्टाइलिस्ट कपड़ों और महंगे बैग के साथ ही नजर आईं.
Photo-Reuters
बता दें कि अमेरिका और साउथ कोरिया की मीडिया रिपोर्ट्स में किम जोंग के खराब स्वास्थ्य को लेकर कई तरह के दावे किए गए थे. वहीं उत्तर कोरिया की तरफ से इस पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.