Advertisement

विश्व

किम जोंग की आलोचना की तो नॉर्थ कोरिया ने 5 अधिकारियों को 'मौत के घाट उतारा'

aajtak.in
  • 12 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST
  • 1/5

नॉर्थ कोरिया ने अपने आर्थिक मंत्रालय के पांच अधिकारियों को कथित तौर से मौत के घाट उतार दिया. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एक डिनर पार्टी में इन लोगों ने नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग उन की नीतियों की आलोचना की थी. ऐसा समझा जाता है कि 30 जुलाई 2019 को ही इन अधिकारियों को गोलियों से भून दिया गया. 

  • 2/5

DailyNK की रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्थिक मंत्रालय के पांचों अधिकारी खुलकर नॉर्थ कोरिया की बदहाल इकोनॉमी की चर्चा कर रहे थे. ऐसा कहा जा रहा है कि इन अधिकारियों के परिवार के लोगों को योडेओक के एक राजनीतिक कैंप में शिफ्ट कर दिया गया है. 
 

  • 3/5

बता दें कि नॉर्थ कोरिया की आर्थिक स्थिति काफी खराब है. कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस की वजह से भी देश के हालात पर बुरा असर पड़ा है. नॉर्थ कोरिया की गिनती दुनिया के सबसे गरीब देशों में होती है. 

Advertisement
  • 4/5

कहा जा रहा है कि डिनर पार्टी में किम जोंग उन की नीतियों की आलोचना करने वाले अधिकारियों के बारे में पहले उनके बॉस को पता चला. इसके बाद उन्हें एक मीटिंग के लिए बुलाया गया और फिर सीक्रेट पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उन्हें गुनाह कबूल करने पर मजबूर किया गया.

  • 5/5

कहा जाता है कि आर्थिक मंत्रालय के ये अधिकारी इकोनॉमी को बेहतर करने के लिए इंड्रस्ट्रियल रिफॉर्म की जरूरत बता रहे थे और अंतरराष्ट्रीय जगत से सहयोग लेने की बात भी कह रहे थे. नॉर्थ कोरिया अब भी कई तरह के आर्थिक प्रतिबंधों का सामना कर रहा है. कुछ ही दिन पहले यह भी खबर आई थी कि किम जोंग उन ने फायरिंग स्क्वॉयड के जरिए ही अपने चाचा को भी मौत के घाट उतार दिया था.

Advertisement
Advertisement