Advertisement

विश्व

जब सच साबित हुई नास्त्रेदमस की ये 7 भविष्यवाणियां

aajtak.in
  • 08 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST
  • 1/7

नोटबंदी को आज एक साल पूरा हो गया. उस वक्त बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने नोटबंदी को नास्त्रेदमस की उस भविष्यवाणी का हिस्सा बताया था जिसमें कहा गया था कि भारत को एक शक्तिशाली नेता मिलेगा, जो भारत की तस्वीर बदल देगा. हालांकि, नोटबंदी भारत को किस ओर ले जाएगी यह तो आने वाला वक्त बताएगा. इस बीच हम आपको नास्त्रेदमस की 7 ऐसी भविष्यवाणियां बता रहे हैं, जो सच हुईं.

  • 2/7

हिटलर का उदय: नास्त्रेदमस ने दूसरे विश्वयुद्ध के बारे में भविष्यवाणी की थी. जिसमें कहा गया था एक बच्चा इस दुनिया में आएगा, जो कि युद्ध में कई लोगों की जान जाने का कारण बनेगा.

  • 3/7

लंदन में आग की भविष्यवाणी: नास्त्रेदमस ने अपनी भविष्यवाणी में लंदन में बड़ी आग लगने की बात कही थी. जिसके बाद 1966 में लंदन में काफी भयंकर आग लगी थी. इस आग के कारण लंदन शहर तीन दिनों तक आग की चपेट में रहा था.

Advertisement
  • 4/7

परमाणु बमबारी की भविष्यवाणी: जापान में हिरोशिमा और नागासाकी में हुए परमाणु हमलों को लेकर की गई नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी एक दम सही साबित हुई थी. नास्त्रेदमस ने कहा था कि दो ऐसे धमाके होंगे जिसका असर काफी लंबे समय तक रहेगा.

  • 5/7

नेपोलियन की भविष्यवाणी: नास्त्रेदमस ने नेपोलियन के उदय की भविष्यवाणी की थी. उन्होंने ख़ास कोड में PAU, NAY, LORON नाम का जिक्र किया था. जिसे नेपोलियन बोनापार्ट से जोड़ा गया. बता दें कि नेपोलियन फ्रांस का सबसे प्रसिद्ध सम्राट था.

  • 6/7

फ्रांसीसी क्रांति: फ्रांसीसी क्रांति फ्रेंच और यूरोप के इतिहास की सबसे बड़ी घटना थी. 1789 में फ्रांस के लोग राजशाही से परेशान होकर सड़कों पर उतर आए थे. उस वक्त भीड़ ने शासकों को किले में बंद कर उनका सिर कलम किया था. इस घटना को भी नास्त्रेदमस ने अपनी भविष्यवाणी में बताया था.

Advertisement
  • 7/7

वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला: नास्त्रेदमस ने अपनी भविष्यवाणी में कहा था कि दो पत्थर आपस में टकराएंगे जिससे युद्ध की स्थिति पैदा होगी. इससे  आसमान आतंक का इलाका बनेगा. नास्त्रेदमस की इस भविष्यवाणी को 2001 में हुए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले से जोड़ा गया था.

Advertisement
Advertisement