Advertisement

विश्व

ओसामा बिन लादेन का भाई जेल से छूटा, सऊदी अरब ने किया रिहा

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST
  • 1/10

ओसामा बिन लादेन के भाई बकर बिन लादेन को सऊदी अरब ने अचानक रिहा कर दिया है. तीन साल से ज्यादा समय तक हिरासत में रखने के बाद बकर बिन लादेन को रिहा किया गया है. बकर बिन लादेन को भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद गिरफ्तार किया गया था.

Photo: fb_Capital Group of Companies

  • 2/10

रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि बकर बिन लादेन को रिहा कर दिया गया और घर पर रहने को कहा गया है, लोग उनसे मिलने जा सकते हैं. एक अन्य सूत्र ने बताया कि हालांकि यह नहीं बताया गया कि बिजनेस टाइकून बकर बिन लादेन की यह रिहाई कुछ समय के लिए है या फिर हमेशा के लिए है.

Photo: fb_ConstructionWeekOnline

  • 3/10

दरअसल, बकर बिन लादेन सऊदी अरब की सबसे बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी 'बिन लादेन ग्रुप' के पूर्व चेयरमेन हैं. बकर बिन लादेन सऊदी में प्रसिद्ध और धनी कॉन्ट्रेक्टर रहे हैं लेकिन गिरफ्तारी के बाद उनके बड़े बिजनेस अंपायर का अंत हो गया था.

File Photo: Getty Images

Advertisement
  • 4/10

रिपोर्ट के मुताबिक यह भी जानकारी सामने आई है कि बकर बिन लादेन पिछले हफ्ते अपने परिवार से जेद्दा में मिले थे. हालांकि, बकर को कहां रखा गया था इसकी कोई जानकारी नहीं है. बकर के परिवार के दो सदस्यों ने समाचार एजेंसी को यह जानकारी दी है.

File Photo: Getty Images

  • 5/10

कैसे और क्यों हुई थी गिरफ्तारी: 2017 में सऊदी अरब ने देश में भ्रष्चार के खिलाफ अभियान चलाया था और कई बड़े नामी लोगों को सलाखों के पीछे डाला था, जिसमें बकर बिन लादेन भी शामिल थे.

File Photo: Getty Images

  • 6/10

बकर बिन लादेन को एक बार साल 2019 में भी परिवार के एक सदस्य के जनाजे में शामिल होने के लिए छोड़ा गया था. हैरानी की बात यह भी है कि इतने सालों तक हिरासत में रहने के बावजूद बकर को कभी कोर्ट में पेश नहीं किया गया और न तो अभी तक उनपर लगे आरोपों को ही सार्वजनिक किया गया है.

File Photo: Getty Images

Advertisement
  • 7/10

बता दें कि बकर बिन लादेन ओसामा बिन लादेन के सौतेले भाई हैं. सऊदी में हर तरफ फैले इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के कारण बिन लादेन परिवार को यहां के चुनिंदा बड़े अमीर परिवारों में गिना जाता है.

File Photo: Getty Images

  • 8/10

लगभग एक दशक तक परिवार ने सऊदी के शाही परिवार से निकटता के चलते इनका व्यापार खूब चला. लेकिन जब मोहम्मद बिन सलमान ने देश में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की तो इसी कार्रवाई के तहत बकर को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

File Photo: Getty Images

  • 9/10

रिपोर्ट के मुताबिक, बकर के साथ ही उनके दो भाई साद और सालेह को भी हिरासत में लिया गया था. लेकिन इन्हें धीरे-धीरे रिहा कर दिया गया था. हालांकि उन्हें देश से बाहर जाने की इजाजत नहीं थी.

File Photo: Getty Images

Advertisement
  • 10/10

रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया कि इस मामले पर ओसामा बिन लादेन के सौतेले भाई बकर लादेन से संपर्क नहीं हो सका है और न तो सऊदी प्रशासन ने ही इस मामले कोई बयान दिया है.

File Photo: Getty Images

Advertisement
Advertisement