Advertisement

विश्व

अफगान दूत की बेटी के अपहरण पर पाकिस्तान बोला- हमें बलि का बकरा बनाया जा रहा

aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 20 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST
  • 1/9

पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) डॉ. मोईद यूसुफ ने कहा है कि पाकिस्तान को 'हाइब्रिड जंग' का शिकार बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनके देश के खिलाफ सूचना नेटवर्क का इस्तेमाल किया जा रहा है. डॉ. मोईद यूसुफ ने पिछले हफ्ते इस्लामाबाद में अफगान राजदूत की बेटी के अपहरण और रिहाई पर एक प्रेस वार्ता के दौरान यह टिप्पणी की. 

(फोटो-रॉयटर्स)

  • 2/9

हाइब्रिड युद्ध सैन्य रणनीति का एक सिद्धांत है, जिसे फ्रैंक हॉफमैन ने प्रस्तावित किया गया था. इसके तहत पारंपरिक युद्ध के जरिये नहीं बल्कि साइबर अटैक, फेक न्यूज, कूटनीति, कानून और विदेशी चुनावी हस्तक्षेप के जरिये किसी देश को निशाना बनाया जाता है. अफगान राजदूत की बेटी के अगवा होने और पिटाई को लेकर चौतरफा घिरा पाकिस्तान अब अपने बचाव करने की कोशिश कर रहा है.

(फोटो-Getty Images)

  • 3/9

यूसुफ ने कहा कि ईयू डिसइन्फोलैब ने पाकिस्तान के खिलाफ दुष्प्रचार करने वाली फर्जी वेबसाइटों और मीडिया आउटलेट्स के भारतीय नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. उन्होंने कहा कि फेक अकाउंट और बॉट का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ किया जा रहा था. अफगान दूत की बेटी को अगवा किए जाने की घटना में भी इन तौर-तरीकों का इस्तेमाल किया गया. 

Advertisement
  • 4/9

अफगानिस्तान के राजदूत नजीबुल्लाह अलीखिल की बेटी सिलसिला को शुक्रवार को इस्लामाबाद में अज्ञात लोगों ने अगवा कर लिया और प्रताड़ित करने के बाद सूनसान इलाके में छोड़ दिया था.  

(फोटो-@NajibAlikhil)

  • 5/9

डॉ. मोईद यूसुफ ने दावा किया कि पाकिस्तान को बदनाम करने के लिए ट्विटर पर हैशटैग चलाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच अदावत दिखाई जा रही है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में कुछ गलत कर रहा है. उन्होंने कहा, "यह एक सुनियोजित अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत पाकिस्तान के खिलाफ विभिन्न मोर्चे खोले गए हैं."


 

  • 6/9

पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि बलूचिस्तान या कश्मीर के बारे में "फर्जी प्रचार" करने वाले अकाउंट भी कथित अपहरण की घटना के बाद से दुष्प्रचार कर रहे थे. युसूफ के मुताबिक, इनमें से कुछ सोशल मीडिया अकाउंट पाकिस्तान के अंदर से संचालित होते हैं जबकि बाकी अफगानिस्तान, भारत और पश्चिमी देशों से संचालित किए जाते हैं. उन्होंने एक भारतीय वैरिफाइड ट्वीट साझा करते हुए दावा किया कि अपहरण को लेकर गलत तस्वीर शेयर की गई.

(फोटो-AP)
 

Advertisement
  • 7/9

डॉ मोईद यूसुफ ने कहा कि खेल बिगाड़ने वाले तत्व पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर जारी नैरेटिव का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के मसले में पाकिस्तान को बलि का बकरा बनाया जा रहा है. डॉ मोईद यूसुफ ने कहा कि अफगानिस्तान की विफलता के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार बताना स्वीकार्य नहीं होगा.  

  • 8/9

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस्लामाबाद के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) काजी जमीलुर रहमान भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि पुलिस ने अफगान राजदूत की बेटी के फुटेज का विश्लेषण किया है. फुटेज और अन्य सबूतों से अपहरण की पुष्टि नहीं होती है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में 200 लोगों से पूछताछ की गई और सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया है.  

(फाइल फोटो-AP)
 

  • 9/9

राजदूत की बेटी सिलसिला के हवाले से बताया गया कि वह दोपहर में इस्लामाबाद के ब्लू एरिया से टैक्सी से घर लौट रही थी. उसी दौरान ड्राइवर ने एक अन्य शख्स को गाड़ी में बैठा लिया जिसने सिलसिला के साथ आगे जाकर गाली-गलौज और मारपीट की. बाद में उसे बेहोशी की हालत में सड़क किनारे छोड़ दिया गया. 

(फाइल फोटो-AP)
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement