पाकिस्तान के जाने-माने मुफ्ती अज़ीज़ुर रहमान पर अपने छात्र का यौन उत्पीड़न करने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो लीक हुआ है जिसमें मुफ्ती रहमान अपने छात्र के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहे हैं. छात्र ने मुफ्ती पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लाहौर के उत्तरी कैंट पुलिस थाने में अजीजुर रहमान के खिलाफ पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 377 (अप्राकृतिक यौन संबंध) और धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
(प्रतीकात्मक फोटो-Getty Images)
एफआईआर के मुताबिक, पीड़ित छात्र ने बताया कि उसे जामिया मंजूरुल इस्लामिया में 2013 में दाखिला मिला था. छात्र ने कहा कि परीक्षा के दौरान मुफ्ती रहमान ने उस पर और एक अन्य छात्र पर परीक्षा में धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. पाकिस्तान के अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, छात्र का आरोप है कि इसके साथ ही उसे वफाकुल मदारिस में तीन साल के लिए परीक्षा देने पर भी रोक दिया गया.
(प्रतीकात्मक फोटो-रॉयटर्स)
छात्र ने कहा, 'मैंने मौलवी रहमान से रहम की गुहार लगाई लेकिन उन्होंने एक न सुनी. बाद में मुफ्ती रहमान ने कहा कि अगर मैं उनके साथ यौन संबंध बनाकर उन्हें खुश करता हूं तो वो इसके बारे में कुछ सोच सकते हैं.' पीड़ित का कहना था कि उसके पास यौन उत्पीड़न का शिकार होने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.
(फोटो-वीडियो ग्रैब)
शिकायत में पीड़ित छात्र ने बताया, 'मुफ्ती रहमान ने मेरे से वादा किया था कि सेक्स के बाद मेरे ऊपर लगी पाबंदियों को रद्द कर दिया जाएगा. मुफ्ती ने यह भी कहा था कि वह मुझे परीक्षा में पास भी कर देगा. इस दौरान तीन साल तक हर शुक्रवार को मेरे साथ सेक्स करने के बावजूद मुफ्ती रहमान ने कुछ नहीं किया. मुफ्ती ने और सेक्स की डिमांड करते हुए मुझे ब्लैकमेल तक करना शुरू कर दिया.'
(प्रतीकात्मक फोटो-Getty Images)
पीड़ित छात्र ने बताया कि उसने मदरसा प्रशासन से इसकी शिकायत की लेकिन उन्होंने यह बात मानने से इनकार कर दिया. छात्र ने कहा कि मदरसे के लिए मुफ्ती रहमान एक "बड़े और पवित्र व्यक्ति" हैं और उसकी शिकायत सुनने के बजाय उस पर झूठा बयान देने का आरोप लगाया.
(प्रतीकात्मक फोटो-रॉयटर्स)
पीड़ित छात्र ने कहा कि कोई रास्ता नहीं मिलने पर उसने मुफ्ती का वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे वफाकुल मदारिस अल अरब नाजिम को दिखाया. इसके बाद मुफ्ती रहमान ने उसे गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी देना शुरू कर दिया.
(प्रतीकात्मक फोटो-Getty Images)
छात्र ने बताया कि ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग के कारण जामिया मंजूरुल इस्लामिया के प्रशासन ने मुफ्ती रहमान को हटा दिया. इससे मौलवी रहमान नाराज हैं. मुफ्ती रहमान और उसके बेटे छात्र को धमकी दे रहे हैं. छात्र ने मुफ्ती रहमान और उसके बेटे के खिलाफ एक्शन लिए जाने की मांग की है.
(प्रतीकात्मक फोटो-Getty Images)
यौन उत्पीड़न का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. पाकिस्तान में लोगों ने JUI-F नेता के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है. इस बीच मुफ्ती रहमान ने वीडियो मैसेज जारी कर कहा है कि वह निर्दोष हैं. मुफ्ती ने कहा कि छात्र ने उसे नशे की दवा दी थी जिससे वह होश में नहीं था. मुफ्ती ने कहा कि अगर वह होश में होते तो बिना उनकी जानकारी के छात्र वीडियो कैसे बना लेता. मुफ्ती रहमान ने इसे अपने खिलाफ मदरसा से हटाने की साजिश करार दिया है.
(प्रतीकात्मक फोटो-Getty Images)