Advertisement

विश्व

TIME मैगजीन के कवर पर क्यों छपी इमरान खान की तस्वीर?

aajtak.in
  • 21 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST
  • 1/8

अमेरिका की प्रतिष्ठित मैगजीन TIME के कवर पेज पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भी जगह मिली है. टाइम मैगजीन के विश्व आर्थिक फोरम (WEF) के लिए जारी किए गए विशेषांक में दुनिया भर के कई नेताओं की तस्वीरें छपी हैं जिसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी हैं.

  • 2/8

कवर फोटो पर हेडलाइन 'नेक्स्ट जेनरेशन वर्ल्ड' दी हुई है. इस कवर स्टोरी में बताया गया है कि कैसे युवा नेता दुनिया को नया आकार दे रहे हैं.

  • 3/8

इस कवर फोटो पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के फाउंडर क्लाउस स्वाब, जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल, माइक्रोसॉफ्ट फाउंडर बिल गेट्स और यूरोप के सेंट्रल बैंक के अध्यक्ष क्रिस्टीन लैगार्डे को चेयरलिफ्ट में बैठे हुए दिखाया गया है. कवर फोटो के बैकग्राउंड में स्विटजरलैंड की पहाड़ियां दिखाई दे रही हैं.

Advertisement
  • 4/8

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और क्लाइमेट ऐक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग को एक अलग चेयरलिफ्ट में साथ बैठे दिखाया गया है.

  • 5/8

बता दें कि स्विटजरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की सालाना बैठक होने जा रही है. यह बैठक चार दिनों तक चलेगी जहां दुनिया भर के तमाम नेता शरीक होंगे.

  • 6/8

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 21 जनवरी से 23 जनवरी तक इस समिट में हिस्सा लेंगे. उनके इस पूरे दौरे का खर्च करीब 68,000 डॉलर के करीब होगा.

Advertisement
  • 7/8

इमरान खान के सलाहकार अब्दुल रज्जाक दाऊद और जुल्फी बुखारी समेत अन्य अधिकारी भी उनके साथ दावोस जाएंगे. इस दौरान, इमरान खान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात करेंगे.

  • 8/8

ट्रंप समेत 53 देशों के राष्ट्राध्यक्ष वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक में बुलाए गए मेहमानों में शामिल हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को मैगजीन ने 2019 में दुनिया की 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में भी शामिल किया था.

Advertisement
Advertisement