पाकिस्तान में सोमवार सुबह हुए भीषण ट्रेन हादसे में 36 लोगों की मौत हो चुकी है. इस ट्रेन हादसे में अब तक 120 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक, ये ट्रेन हादसा सिंध प्रांत के घोटकी जिले के धारकी कस्बे के नजदीक हुआ.
पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची से (उत्तर में) 440 किमी दूर स्थित धारकी के नजदीक दो ट्रेनों की भिड़ंत हुई. धारकी के नजदीक मिलात एक्सप्रेस के आठ कंपार्टमेंट पटरी से उतर गए जिसके बाद रावलपिंडी से आ रही सर सैय्यद एक्सप्रेस पैंसेजर ट्रेन पटरी से उतरे डिब्बों से टकरा गई.
ट्रेन हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका है. राहत और बचाव टीम क्रेन और बाकी उपकरणों का इस्तेमाल कर डिब्बों में फंसे घायलों को निकालने की कोशिश कर रही है. हालांकि, रेस्क्यू टीम अभी तक दो क्रैश डिब्बों तक नहीं पहुंच सकी है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी इस हादसे को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि वह ट्रेन हादसे को लेकर सदमे में हैं. उन्होंने रेल मंत्री आजम स्वाति को घटनास्थल पर पहुंचने और हादसे में प्रभावित लोगों की मदद करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही, इमरान खान ने रेल दुर्घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं.
पाकिस्तान की सेना ने कहा है कि उसने बचाव कार्य के लिए रेस्क्यू हेलिकॉप्टर्स और एंबुलेंस और विशेषज्ञों की टीम भेजी है. बचाव कार्य के लिए मौके पर पैरामिलिट्री फोर्स भी पहुंच गई है.
घोटकी के डेप्युटी कमिश्नर उस्मान अब्दुल्ला ने बताया कि हादसे के दौरान 13 से 14 बोगियां पटरी से उतर गईं जबकि 6-8 बोगियां पूरी तरह नष्ट हो गईं. उन्होंने कहा कि इन बोगियों में फंसे हुए यात्रियों को निकालना रेस्क्यू अधिकारियों के लिए बडी चुनौती है.
उन्होंने कहा कि जिले में इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया है और सभी डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को अलर्ट पर रखा गया है.
इससे पहले, जुलाई 2020 में भी पाकिस्तान में एक बडा ट्रेन हादसा हुआ था. इस हादसे में करीब 20 लोगों की जानें गई थीं.