Advertisement

विश्व

अमेरिका में फिर हिंसा का डर, 'बाइडेन के शपथ के दौरान अंदर मौजूद लोग कर सकते हैं हमला'

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST
Joe Biden
  • 1/5

अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को पद की शपथ लेने वाले हैं. लेकिन शपथ ग्रहण समारोह पर खतरा मंडरा रहा है. अमेरिकी सरकार के सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि उन्हें डर है कि बाइडेन के शपथ के दौरान सुरक्षा टीम का ही कोई व्यक्ति हमला कर सकता है. खतरे को देखते हुए अतिरिक्त उपाय किए जा रहे हैं.

(फोटोज- AFP)

US
  • 2/5

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, एफबीआई ने वॉशिंगटन पहुंच रहे नेशनल गार्ड के 25 हजार जवानों की विशेष जांच का फैसला किया है. बता दें कि छह जनवरी को अमेरिकी संसद पर ट्रंप समर्थकों के हमले के बाद सुरक्षा को लेकर काफी डर फैल गया है. हमले के दौरान 5 लोगों की मौत हो गई थी. 

  • 3/5

अमेरिका की प्रमुख सुरक्षा एजेंसियों को डर है कि जो लोग वॉशिंगटन शहर की सुरक्षा में तैनात किए हैं, उनसे भी खतरा पैदा हो सकता है. जो बाइडेन और अन्य वीआईपी लोगों को लेकर खतरा जताया जा रहा है. 

Advertisement
  • 4/5

अमेरिका की प्रमुख सुरक्षा एजेंसियों को डर है कि जो लोग वॉशिंगटन शहर की सुरक्षा में तैनात किए हैं, उनसे भी खतरा पैदा हो सकता है. जो बाइडेन और अन्य वीआईपी लोगों को लेकर खतरा जताया जा रहा है. 

  • 5/5

हालांकि, अब तक शपथ ग्रहण समारोह के खतरे को लेकर कोई सबूत नहीं मिले हैं. आर्मी सेक्रेटरी रयान मैकैर्थी ने कहा कि फिर भी हम ऑपरेशन में शामिल सभी व्यक्ति की कई बार जांच कर रहे हैं. अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है कि कैसे अंदर के किसी खतरे की पहचान करें. 

Advertisement
Advertisement