तानाशाही शासन वाले नॉर्थ कोरिया को दुनिया का सबसे रहस्यमय देश भी कहा
जाता है. क्योंकि यहां कई अजीबोगरीब घटनाएं सामने आती रही हैं. नॉर्थ
कोरिया में आम लोग और प्रेस को भी आजादी नहीं है. ऐसे में देश के बाहर
चुनिंदा तस्वीरें ही आ पाती हैं. आइए देखते हैं ऐसी ही कुछ फोटो...
पहली फोटो प्योंगयांग से कुछ दूरी पर ट्रक में सवारी करते लोगों की है.
किम-2 संग यूनिवर्सिटी के स्विमिंग पूल से बाहर आती एक छात्रा को देखती एक महिला.
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जंग उन यहां अपने सहयोगियों के साथ दिख रहे हैं.
अभ्यास के दौरान सैनिक.
किसी सीक्रेट जगह पर मिलिट्री ट्रेनिंग में हिस्सा लेते सैनिक. पिक्चर देश की ऑफिशियल न्यूज एजेंसी ने जारी की थी.
चीनी बॉर्डर के पास तैनात नॉर्थ कोरियन सैनिक.
यालु नदी के पास पौधें लगाते नॉर्थ कोरियन सैनिक.
मिसाइल फायरिंग की फोटो.
सुरक्षा में तैनात सैनिक.
किम जोंग उन के स्वागत में दौड़ते नॉर्थ कोरियन सैनिक और आम लोग.
सेंट्रल प्योंगयांग में महिला ट्रैफिक पुलिस.
नए बनाए गए फिश पिक्लिंग फैक्ट्री में निर्देश देते किम जोंग.
किम जोंग नॉर्थ कोरिया के साउथ वेस्ट में गैलिडो आउटपोस्ट का निरीक्षण करते हुए.
आइस फेस्टिवल में हिस्सा लेने के दौरान मछली खाती लड़की.