Advertisement

विश्व

तानाशाह की अय्याशी: स्कूल से उठवा ली जाती हैं लड़कियां

aajtak.in
  • 18 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST
  • 1/9

उत्तर कोरिया एक बार फिर विवादों में है. देश के तानाशाह किम जोंग उन के सौतेले भाई किम जोंग नाम की हत्या मलेशिया में कर दी गई है. साउथ कोरिया का आरोप है कि तानाशाह के इशारे पर हत्या की गई है. लेकिन यह पहला मौका नहीं है जब किम जोंग उन पर गंभीर आरोप लगे हैं.

नोट- सभी फोटो प्रतीकात्मक हैं और स्टोरी प्रजेंटेशन के लिए इस्तेमाल की गई हैं.

  • 2/9

किम जोंग उन के बारे में कहा जाता है वह अपनी अय्याशी के लिए बाकायदा अपने सरकारी ऑफिसरों का इस्तेमाल करता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, किम जोंग उन को खुश करने के लिए लड़कियों का ग्रुप तैयार किया जाता है. इसे Pleasure Squad कहते हैं.

  • 3/9

एक रिपोर्ट के मुताबिक, Pleasure Squad के लिए लड़कियों को क्लासरूम से सीधे उठा लिया जाता है.

Advertisement
  • 4/9

लेकिन लड़कियों को Pleasure Squad में शामिल करने से पहले मेडिकल टेस्ट कराया जाता है और वर्जिन पाए जाने पर ही उन्हें रखा जाता है.

  • 5/9

इन लड़कियों को तानाशाह कभी भी सेक्शुअल सर्विस के लिए इस्तेमाल कर सकता है. बदले में इन्हें पैसे और गिफ्ट दिए जाते हैं.

  • 6/9

रिपोर्ट के मुताबिक, कई बार 13 साल तक की लड़कियों को पकड़कर Pleasure Squad में रखा जाता है.

Advertisement
  • 7/9

तानाशाह इन लड़कियों के साथ अपने लिए सेक्स पार्टी का आयोजन भी कराता है.

  • 8/9

एक रिपोर्ट के मुताबिक, किम ने अधिकारियों से कहा था कि लंबी और खूबसूरत लड़कियों को इस ग्रुप के लिए रिक्रूट करो.

  • 9/9

ग्रुप में शामिल लड़कियों को सिक्युरिटी ट्रेनिंग भी दी जाती है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement