Advertisement

विश्व

जो बाइडेन ने शी जिनपिंग के शरीर में किस 'हड्डी' के नहीं होने की बात कही?

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 08 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST
  • 1/5

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के शरीर में राजनीतिक 'हड्डी' का अभाव है. हालांकि, बाइडेन ने यह भी कहा कि दोनों देश विवाद से बच सकते हैं. बाइडेन ने अमेरिका-चीन नीति को रिसेट करने के संकेत भी दिए.
(फाइल फोटो- AFP)

  • 2/5

सीबीएस के साथ इंटरव्यू में बाइडेन ने जिनपिंग को लेकर कहा- 'वह काफी तेज हैं. बहुत कड़े भी. मैं इसे आलोचना के तौर पर नहीं कह रहा, लेकिन वास्तविकता ये है कि उनके शरीर में राजनीतिक हड्डी नहीं है. लेकिन बात ये है कि मैंने कहा है कि हमें विवादों में नहीं पड़ना है.' (फाइल फोटो- AFP)

  • 3/5

अमेरिका-चीन के बीच व्यापार और अन्य नीतियों को लेकर बाइडेन ने कहा- 'तगड़ा कॉम्पीटिशन होने जा रहा है. लेकिन मैं इसे उस तरह नहीं करुंगा जैसा वे (जिनपिंग) जानते हैं. मैं इसे इस तरह (भी) नहीं करुंगा जैसा ट्रंप ने किया. हम अंतरराष्ट्रीय नियमों पर फोकस करने जा रहे हैं.' (फाइल फोटो- AFP)

Advertisement
  • 4/5

बराक ओबामा के कार्यकाल में बतौर उप राष्ट्रपति बाइडेन शी जिनपिंग से कई बार मिल चुके हैं. लेकिन यह पूछे जाने पर अब तक उन्होंने जिनपिंग को फोन क्यों नहीं किया है, बाइडेन ने कहा कि ऐसा कोई मौका नहीं आया. उनसे बात नहीं करने का और कोई कारण नहीं है. (फाइल फोटो- AFP)

  • 5/5

बाइडेन ने कहा कि वे जिनपिंग को अच्छी तरह जानते हैं क्योंकि उन्होंने 24 से 25 घंटे उनके साथ प्राइवेट मीटिंग की है. बाइडेन ने कहा कि उन्होंने जिनपिंग के साथ 27 हजार किमी का सफर भी किया है. बता दें कि बाइडन सरकार चीन के साथ रिश्तों को बेहतर करने की कोशिश कर रही है और इसी कड़ी में बाइडेन ने ये बातें कही है. इससे पहले ट्रंप के कार्यकाल में दोनों देशों के रिश्ते काफी खराब हो गए थे. (फाइल फोटो- AFP)

Advertisement
Advertisement