Advertisement

विश्व

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के नेता ने हिन्दुओं से मांगी माफी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST
  • 1/7

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ यानी पीटीआई के नेशनल असेंबली मेंबर आमिर लियाकत हुसैन हिन्दू देवी की तस्वीर इस्तेमाल करने को लेकर एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. आमिर लियाकत ने हिन्दू देवी काली की तस्वीर पाकिस्तान की विपक्षी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की उपाध्याक्ष मरियम नवाज का मजाक बनाने के लिए पोस्ट किया था.

  • 2/7

आमिर लियाकत इससे पहले भी कई विवादों में आ चुके हैं. आमिर ने न्यूज चैनल का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जिसमें मरियम का बयान लिखा था. मरियम ने कहा था कि अब इमरान खान उनका दूसरा रूप देंखेंगे. इसी बयान के साथ लियाकत ने देवी काली की तस्वीर लगाई थी. आमिर की इस पोस्ट को लेकर पाकिस्तान में ही जमकर आलोचना हुई. वहां के हिन्दू और मुसलमानों ने भी आमिर को जमकर घेरा और ट्वीट डिलीट कर माफी मांगने के लिए कहा. 

  • 3/7

इसके बाद आमिर ने बुधवार रात ट्वीट कर माफी मांगी. अपने माफी वाले ट्वीट में आमिर ने लिखा है, ''हिन्दुओं की भावनाएं आहत करने के लिए मैं माफी मांगता हूं. मेरा इरादा ऐसा बिल्कुल नहीं था. मैंने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया है. मैं सभी मजहबों का आदर करता हूं. इस्लाम से हमें यही सीख भी मिलती है.'' 

Advertisement
  • 4/7

उमरकोट से पीटीआई नेशनल असेंबली मेंबर ला मल्ही ने ट्वीट कर कहा, ''हम इस ईशनिंदा वाली हरकत की कड़ी निंदा करते हैं. मैं इमरान खान से अपील करता हूं कि आमिर लियाकत हुसैन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. इस्लाम समेत किसी भी मजहब में इसकी अनुमति नहीं है.''
 

  • 5/7

पाकिस्तान हिन्दू काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. रमेश कुमार वांकवानी ने भी आमिर लियाकत हुसैन की आलोचना की है. रमेश कुमार ने ट्वीट कर कहा, ''मैं इस शर्मनाक हरकत की आलोचना करता हूं. ये खुद को धार्मिक स्कॉलर कहते हैं लेकिन दूसरे धर्म का आदर करना नहीं जानते. आप इस ट्वीट को डिलीट करें या हमारे पास भी अधिकार है कि ईशनिंदा कानून के तहत कार्रवाई की मांग करें और देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन करें.'' रमेश कुमार भी पीटीआई के ही नेता हैं. 
 

  • 6/7

पाकिस्तान के मानवाधिकार मानवाधिकार कार्यकर्ता कपिल देव ने भी ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर आमिर लियाकत की निंदा की है. उन्होंने अपने वीडियो में कहा है, ''आमिर लियाकत साहब में अपने ट्वीट में एक हिन्दू देवी की तस्वीर लगाई है. मरियम नवाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि इमरान खान उनका अब दूसरा रूप देखेंगे. आमिर लियाकत साहब ने उस बयान को लेकर एक हिन्दू देवी की तस्वीर लगाई है. उन्होंने मजहबी जज्बात को ठेस पहुंचाई है.''

Advertisement
  • 7/7

उन्होंने कहा, "इस किस्म की हरकत पहली दफा नहीं की गई है. पीटीआई के नेता पहले भी ऐसा करते रहे हैं. इससे पहले फयाजुल चौहान ने ऐसा किया था. पीटीआई के नेता आखिर इस किस्म की हरकत क्यों करते हैं. ये सभी हिन्दू विरोधी नफरत क्यों फैला रहे हैं. इमरान खान को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि इस मुल्क में 50 लाख हिन्दू हैं."

Advertisement
Advertisement