Advertisement

विश्व

PHOTOS: पाकिस्तान में बाढ़ से हालात हुए खराब, दर्जनों लोगों की मौत

aajtak.in
  • 30 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST
  • 1/8

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में बाढ़ से हालात खराब हो गए हैं. dawn.com की रिपोर्ट के मुताबिक, सिर्फ कराची में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से कम से कम 40 लोगों की मौत हो चुकी है. देशभर में बारिश की वजह से कई सौ लोगों की मौत हो चुकी है. 
 

  • 2/8

कराची में अगस्त में इतनी अधिक बारिश हुई कि 89 साल का रिकॉर्ड टूट गया. भारी बारिश के बाद पानी घुसने की वजह से लोगों को घर छोड़कर से भागना पड़ा.
 

  • 3/8

प्रशासन ने बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए स्कूलों में रहने की व्यवस्था की है. मिलिट्री की ओर से रेस्क्यू और रिलीफ ऑपरेशन चलाया गया है. 

Advertisement
  • 4/8

देश के मौसम विभाग के प्रमुख सरदार सरफराज ने कहा कि अगस्त में इतनी अधिक बारिश पहले कभी नहीं हुई. 

  • 5/8

भारी बारिश और बाढ़ की वजह से कराची के विभिन्न इलाकों की बिजली भी चली गई और मोबाइल सेवा भी बाधित हो गई.

  • 6/8

कराची में भारी बारिश के दौरान कुछ लोगों की मौत बिजली का करंट लगने से भी हो गई.

Advertisement
  • 7/8

कराची के कमिश्नर ने बताया कि बारिश से प्रभावित 8 हजार लोगों को खाने के सामान और अन्य जरूरी चीजें मुहैया कराई गई हैं.

  • 8/8

वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि वे कराची की आधारभूत संरचना को बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि देश कराची के लोगों के दर्द को महसूस करता है.
 

Advertisement
Advertisement