ताइवान की राष्ट्रपति साइ इंग-वेन भी भारतीय खाने की मुरीद हैं. ताइवान की राष्ट्रपति ने गुरुवार को एक ट्वीट कर भारतीय खाने में अपनी पसंद बताई और कहा कि ताइवान के लोग भी भारतीय व्यंजनों को पसंद करते हैं.
ताइवान की राष्ट्रपति ने लिखा, मुझे चना मसाला और नान खाना पसंद है और चाय मुझे अपने भारत दौरे की याद दिलाती है. ताइवान में कई भारतीय रेस्टोरेंट हैं जिसके लिए हम शुक्रगुजार हैं. ताइवानीज भी इसे पसंद करते हैं. मैं हमेशा चना मसाला और नान ऑर्डर करती हूं और चाय मुझे अपनी इंडिया विजिट की याद दिलाती है. विविधतापूर्ण और रंग-बिरंगे भारत से जुड़ीं यादें ताजा हो जाती हैं. साइ ने लोगों से अपनी फेवरिट इंडियन डिश बताने के लिए भी कहा.
ताइवान की राष्ट्रपति ने इस ट्वीट में खाने की थाली की फोटो भी शेयर की जिसमें चावल, नान, सलाद और कई अन्य डिश दिख रही थी.
इसी हफ्ते ताइवान की राष्ट्रपति ने भारत को लेकर एक और ट्वीट किया था. उन्होंने ताजमहल टूर की तस्वीरें शेयर की थीं और भारत के लोगों का शुक्रिया अदा किया था.
साइ ने ट्वीट में लिखा था, भारत के दोस्तों को नमस्ते, आपका प्यार मुझे आपके अविश्वसनीय देश में बिताए गए वक्त की याद दिलाता है. आपके यहां के शानदार आर्किटेक्ट, संस्कृति और उदार लोग अविस्मरणीय हैं. मैं वहां बिताए गए वक्त को बहुत मिस करती हूं.
हालांकि, विदेशी नेताओं की भारतीय खाने के लिए दीवानगी कोई नई बात नहीं है. मई महीने में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मैरिसन ने लॉकडाउन के दौरान घर में समोसा बनाया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग भी किया था.
पीएम मोदी ने भी ऑस्ट्रेलिया के पीएम को रिप्लाई किया था. पीएम मोदी ने लिखा था, हिंद महासागर से जुड़े हुए और भारतीय समोसे से एकता के सूत्र में बंधे हुए. समोसा काफी स्वादिष्ट दिख रहा है. कोरोना महामारी खत्म होने के बाद हम साथ बैठकर समोसा खाएंगे.