अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के मुल्क छोड़ने के बाद हर तरफ उनके और उनके परिवार की ही चर्चा हो रही है. अशरफ गनी को यूएई में शरण मिली हुई है. अफगानिस्तान में संकट के बीच अशरफ गनी की बेटी मरियम गनी के बाद बेटे तारेक गनी मीडिया की सुर्खियों में हैं. डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, तारेक अर्थशास्त्र के प्रोफेसर हैं और अमेरिका के सबसे पॉश जगह पर रहते हैं.
अफगानियों की मुश्किल भरी जिंदगी के उलट 39 साल के तारेक एक शानदार जिंदगी जी रहे हैं. तारेक और उनकी पत्नी एलिजाबेथ पियर्सन वाशिंगटन डीसी एन्क्लेव में कैपिटल बिल्डिंग से एक मील की दूरी पर 1.2 मिलियन डॉलर के लाल रंग के टाउन हाउस में रहते हैं. इस पावर कपल ने तीन बेडरूम और तीन बाथरूम वाला अपना ये घर 2018 में 959,000 डॉलर (7,11,53,484 रुपए) में खरीदा था.
अमेरिका में पैदा हुए तारेक यहां के मैरीलैंड में अपनी बहन मरियम के साथ पले-बढ़े हैं. इनकी मां रूला लेबनान की हैं और अमेरिका में अपने बच्चों के साथ ही रहती हैं. इंटरनेशनल क्राइसिस ग्रुप के मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में दो साल काम करने के बाद तारेक अब प्रोफेसर के पद पर वापस आ गए हैं. तारेक अमेरिका के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में भी काम कर चुके हैं.
सेंटर फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट ने संगठन में उनके अहम योगदान के बारे में उल्लेख करते हुए लिखा था, 'वैश्विक समृद्धि और गरीबी उन्मूलन के प्रति तारेक गनी का समर्पण ना केवल ये बताता है कि वो कौन हैं बल्कि ये इसका भी हिस्सा है कि वो कहां से आते हैं.' स्टैनफोर्ड से स्नातक करने के बाद तारेक ने अफगानिस्तान में रहने के लिए एक साल की छुट्टी ली और अपने पिता अशरफ गनी के सहायक के रूप में काम किया, जो उस समय तालिबान के जाने के बाद वित्त मंत्रालय संभाल रहे थे.
अफगानिस्तान के नाजुक हालातों का असर तारेक पर काफी गहरा पड़ा है. अपनी विरासत और अफगानिस्तान की राजनीति में अहम भूमिका निभाने के बावजूद यहां की स्थिति के बारे में कुछ भी खुलकर नहीं बोलना चाहते हैं. डेलीमेल ने जब उनसे अफगानिस्तान के हालात पर सवाल पूछे तो उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया.
तारेक आजकल मीडिया की नजरों से बचकर निकलते हैं. हालांकि फिर भी कुछ लोगों ने उन्हें डीसी के सबसे फैशनेबल जगह लोगान सर्कल एरिया में फुर्सत के पल बिताते देखा. महंगी घड़ी, ब्लू शॉर्ट्स और ब्लू शर्ट में तारेक एक महंगे रेस्टोरेंट में अपनी महिला मित्र के साथ नजर आए थे.
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा में स्नातक करने के बाद तारेक ने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी बर्कलेज हास स्कूल ऑफ बिजनेस से मास्टर्स और पीएचडी की. पत्नी एलिजाबेथ से उनकी मुलाकात यहीं हुई थी. एलिजाबेथ भी अपने करियर में उतनी ही सक्रिय हैं. वो सीनेटर एलिजाबेथ वारेन की विधायी निदेशक हैं. ये स्वास्थ्य और आर्थिक नीति सलाहकार भी रह चुकी हैं.
अमेरिका में रह रही तारेक की बहन मरियम भी अफगानिस्तान के हालात पर कुछ भी टिप्पणी करने से बचती हैं. वो अमेरिका के लोगों को अफगान के अधिकारों के लिए खड़े होने के लिए जागरुक कर रहीं हैं. इसके लिए वो एक विशेष कैंप भी चला रही हैं. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में मरियम ने सवाल करते हुए पूछा है, 'अफगानियों की मदद के लिए हम अभी क्या कर सकते हैं?'
तारेक और उनकी आर्टिस्ट बहन मरियम अफगानिस्तान से तब तक निर्वासित रहे जब तक कि उनके पिता 2002 में वित्त मंत्री नहीं बन गए. इसके बाद गनी 2014 में राष्ट्रपति बने और 2019 में फिर से राष्ट्रपति चुने गए. हालांकि तालिबानियों के वापसी के बाद वो देश छोड़ कर निकल गए. रूस का दावा है कि गनी अपने साथ कार चार, अरबों रुपए लेकर एक हेलीकॉप्टर से भाग गए.
हालांकि, 72 साल के गनी ने एक वीडियो के जरिए इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वो अपने साथ कुछ लेकर नहीं आए हैं और दुबई में 'मानवता के आधार' पर रहने की मंजूरी दी गई है. उन्होंने कहा, 'अफगानिस्तान की पहचान मेरे लिए जरूरी है और देश को खून-खराबे से बचाने के लिए मुझे देश छोड़ना पड़ा. मैं अफगान के लोगों की लड़ाई जारी रखूंगा.'