Advertisement

विश्व

मंदिर में दर्शन, कलाई पर कलावा और गौ सेवा... कब-कब हिंदू अवतार में दिखे ब्रिटिश PM ऋषि सुनक? PHOTOS

सुदीप कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST
  • 1/10

भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ रविवार को अक्षरधाम मंदिर पहुंचे. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब वो हिंदू अवतार में नजर आए हैं. इससे पहले भी वो अक्सर मंदिर में दर्शन, गोपूजा और कलाई पर कलावा बंधवाते हुए नजर आते रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुनक हमेशा अपनी टेबल पर श्रीगणेश भगवान की एक मूर्ति रखते हैं.

  • 2/10

ब्रिटिश पीएम नई दिल्ली में संपन्न हुए जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आए हुए थे. मंदिर में उन्होंने पूजा अर्चना और आरती भी की. मंदिर के डायरेक्टर ज्योतिंद्र दवे ने बताया है कि ऋषि सुनक ने कहा है कि मुझे जब भी मौका मिलेगा, मैं आता रहूंगा.  
 

  • 3/10

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति सुबह 06:45 बजे अक्षरधाम मंदिर पहुंचे. मंदिर में दोनों का गर्मजोशी और पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. उन्होंने मुख्य मंदिर में अपना ज्यादा समय बिताया. अक्षरधाम मंदिर के डायरेक्टर ने आजतक से बातचीत में बताया कि ब्रिटिश पीएम ने हमसे पूछा था कि हमें दर्शन करना है, आप हमें समय बताइए. फिर हमने कहा कि आपका जब मन हो, आप आ जाइए. इस पर उन्होंने कहा था कि मुख्य तो मंदिर देखना है हमें.

Advertisement
  • 4/10

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब वो हिंदू अवतार में नजर आए हैं. इससे पहले भी वो मंदिर में दर्शन, गोपूजा और कलाई पर कलावा बंधवाते हुए नजर आते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुनक हमेशा अपनी टेबल पर श्रीगणेश की एक मूर्ति रखते हैं. सुनक को मंदिरों में भोजन खिलाते भी देखा जाता रहा है.

  • 5/10

जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए शुक्रवार यानी 8 सितंबर को दिल्ली पहुंचे सुनक ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा था कि वो अपने हिंदू होने पर गर्व महसूस करते हैं. उन्होंने आगे कहा, "मेरी परवरिश भी इसी तरह से हुई है. अभी कुछ दिन पहले ही मैंने रक्षा बंधन मनाया है. मेरी बहनों ने मुझे राखी बांधी. उम्मीद है कि अपनी इस भारत यात्रा में मैं किसी  मंदिर भी जा पाऊं."

  • 6/10

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने के बाद वो प्रधानमंत्री आवास (10 डाउनिंग स्ट्रीट) पर आयोजित दिवाली समारोह में भी शिरकत की थी. उन्होंने दिवाली की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, "वे ब्रिटेन के अच्छे और बेहतर भविष्य के लिए काम करेंगे."

Advertisement
  • 7/10

साल 2020 में बोरिस जॉनसन की सरकार में भी उन्होंने गीता पर हाथ रखकर वित्त मंत्री की शपथ ली थी. इसके अलावा गौसेवा करते हुए भी उनके कई वीडियो और फोटो वायरल हो चुके हैं. 

  • 8/10

पिछले साल कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भी सुनक लोकप्रिय हिंदू मंदिर भक्तिवेदांत मंदिर गए थे. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ब्रिटेन के विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया था कि वो हिंदू वोट को अपने पक्ष में करने के लिए मंदिर गए.

  • 9/10

ब्रिटेन के हर्टफोर्डशायर स्थित भक्तिवेदांत मंदिर भी सुनक पत्नी अक्षता के साथ गए ते. यहां उन्होंने पंडित से कलाई पर कलावा भी बंधवाया था. 

Advertisement
  • 10/10

2020 में ऋषि सुनक दिवाली मनाते हुए नजर आए थे. ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर बीबीसी से बातचीत में उन्होंने कहा था कि आस्था हमारे लिए हमारे लिए महत्वपूर्ण है और जब भी मैं मंदिर जाता हूं तो अपने बच्चों के लिए प्रार्थना करता हूं. 

Advertisement
Advertisement