अमेरिकी सेना (US Army) के अफगानिस्तान (Afghanistan) से जाने के बाद देश पर अब पूरी तरह से तालिबान (Taliban) का कब्जा है. अमेरिकी सेना अपने पीछे बड़ी मात्रा में हथियार (America Weapons) और सैन्य उपकरण छोड़ गई है. हालांकि, तालिबान के लिए अधिकांश उपकरण अब महज कबाड़ बनकर रह गए हैं. आइए जानते हैं क्यों..
दरअसल, अफगानी सेना को मात देने के बाद अमेरिका में तैयार आधुनिक हथियारों और सैन्य साजो सामान तालिबान (Taliban) के हाथ लग गए हैं. जमीन पर बख्तरबंद गाड़ियों से लेकर आसमान में युद्धक विमान तक तालिबान के कब्जे में हैं. फाइटर प्लेन, चॉपर और ऑटोमेटिक राइफल्स भी तालिबान लड़ाकों के हाथ में हैं.
लेकिन अमेरिकी सेना (US Army Weapons) अफगानिस्तान (Afghanistan) से जाते-जाते इनमें से बहुत सारे सामानों को कबाड़ करके गई है.
विदेशी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी सेना ने उन सभी विमानों और रॉकेट डिफेंस सिस्टम को डैमेज कर गया, जिनका इस्तेमाल हो सकता था.
अमेरिकी सेना के मुताबिक, वो जो भी हथियार काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर छोड़कर आए हैं, उन्हें कोई इस्तेमाल नहीं कर सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि हम उन्हें ऐसा करके आए हैं कि वह एक लंबी प्रक्रिया, लंबे वक्त की मेहनत के बाद ही दोबारा काम कर सकेंगे. कुल मिलाकर अब उन्हें कभी इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.
इसके अलावा जिन वाहनों को अमेरिका छोड़कर आया है, तालिबान के लिए उनमें से अधिकांश का इस्तेमाल करना भी मुश्किल होगा. अमेरिकी सेना ने यह भी कहा है कि जो एयरक्राफ्ट हम छोड़कर आए हैं, वह अब इस्तेमाल नहीं किए जा सकेंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगानिस्तान (Afghanistan) छोड़ने से पहले अमेरिकी सैनिकों (US Army) ने काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) के हैंगर में खड़े कई हेलीकॉप्टर्स और बख्तरबंद गाड़ियों को खराब कर दिया. वीडियो में खराब हेलीकॉप्टर्स को देखा जा सकता है.
अमेरिकी सेना के जाने के बाद तालिबानी लड़ाके यहां दाखिल हुए और खराब खड़े हेलीकॉप्टर की जांच की. इस दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगानिस्तान से जाते समय अमेरिका ने 73 एयरक्राफ्ट्स और 27 Humvees को खराब कर दिया था. हालांकि, अमेरिका अपने पीछे कई बख्तरबंद गाड़ियां छोड़ गया है, जिनकी कीमत लाखों डॉलर में है.
अमेरिकी सेना के जाने के बाद तालिबानी तमाम सैन्य उपकरणों और साजो सामान को देखने पहुंच गए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है मानों 'हथियारों का कबाड़' इकट्ठा हो गया है. ऐसे में एक सवाल ये भी आखिर तालिबान इन खराब हो चुके उपकरणों का क्या करेगा.
गौरतलब है कि सोमवार को अमेरिका की आखिरी फ्लाइट के उड़ान भरने के बाद तालिबान ने जमकर हवाई फायरिंग और जश्न मनाया. अमेरिकी सेना के जाते ही तालिबानी लड़ाकों ने काबुल एयरपोर्ट पर कब्जा कर लिया और आसमान में आतिशबाजी जैसा नजारा दिखाई पड़ा.