अमेरिका और ईरान के बीच चल रहे भीषण तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह खमनेई पर पलटवार करते हुए उन्हें सतर्क रहने की चेतावनी दे दी. अयातुल्लाह खमनेई लगातार डोनाल्ड ट्रंप पर हमलावर रहे हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा कि ईरान के कथित 'सर्वोच्च नेता' जो अब सर्वोच्च नहीं रहे, उन्होंने अमरीका और यूरोप के बारे में कुछ घटिया बातें कहीं हैं. उनकी अर्थव्यवस्था बिखर रही है, उनके अपने लोग संकट में हैं. उन्हें अपने शब्दों को लेकर बहुत सतर्क रहना चाहिए.
ट्रंप का ये पलटवार खमनेई के उस भाषण के बाद आया है. जिसमें खमनेई ने यूक्रेन का यात्री विमान गलती से मार गिराने के लिए अपनी सेना का बचाव किया था. इतना ही नहीं खमनेई ने डोनाल्ड ट्रंप पर तीखी बयानबाजी भी की थी.
शुक्रवार को खमनेई ने ईरान की राजधानी तेहरान में नमाज के बाद ईरानी सेना का बचाव करते हुए उनके लिए समर्थन जुटाने की कोशिश की. खमनेई ने 2012 के बाद पहली बार जुमे की नमाज की अगुआई की है.
लोगों को संबोधित करते हुए खमनेई ने राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की सरकार को शैतान की सरकार बताया और ट्रंप को जोकर बता दिया. उन्होंने इस बात को लेकर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया कि अमेरिका ईरानी जनता के साथ है.
बता दें कि अमेरिका और ईरान में तनाव तब शुरू हुआ जब अमेरिकी सेना ने एक ड्रोन हमले में ईरान की कुद्स सेना के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी को बग़दाद हवाई अड्डे के बाहर मार डाला था.
इसके जवाब में ईरान ने इराक स्थित अमेरिका के दो एयरबेसों पर मिसाइल से हमला किया. लेकिन इसी के कुछ घंटे बाद यूक्रेन के विमान के गिरने की खबर आई.
ईरानी सरकार ने पहले तो इस हमले में शामिल होने से ना नुकुर किया लेकिन बाद में अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद ईरान ने स्वीकार किया कि इस विमान को गलती से अमेरिकी मिसाइल समझकर ईरानी सेना ने मार गिराया है.