Advertisement

विश्व

US Election: अब कोरोना वैक्सीन को लेकर भिड़े डोनाल्ड ट्रंप और बाइडेन

aajtak.in
  • 09 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:25 AM IST
  • 1/5

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे ही वहां चुनाव प्रचार में भी तेजी आ रही है. साथ ही आरोप-प्रत्यारोप के दौर भी तेज हो रहे हैं. राष्ट्रपति पद के लिए दो प्रमुख उम्मीदवारों डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच अब कोरोना वैक्सीन को लेकर जुबानी जंग तेज हो गई है.

  • 2/5

दरअसल, बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर ट्रंप ने बहुत सी बातों को कहा है, जो सच नहीं है. मुझे चिंता है कि अगर हमारे पास वास्तव में अच्छी वैक्सीन है, तो भी लोग इसे लेने के लिए अनिच्छुक होंगे. इसके पीछे का कारण ट्रंप का बयान है, जो जनता का विश्वास कम कर रहा है.

  • 3/5

इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेन पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि कोरोना वैक्सीन को लेकर जो बाइडेन लोगों को गुमराह कर रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि कोरोना वायरस वैक्‍सीन पर गुमराह करने वाले बयान के लिए बाइडेन और कमला को अमेरिकी जनता के समक्ष सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.

Advertisement
  • 4/5

वहीं इससे पहले डेमोक्रेटिक पार्टी की उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने सीएनएन से बातचीत के दौरान कहा था कि मैं वैक्सीन को लेकर डोनाल्ड ट्रंप पर भरोसा नहीं कर सकती, इसकी जानकारी के लिए एक विश्वसनीय स्रोत होना चाहिए, जो प्रभावकारिता और विश्वसनीयता की बात करता हो.

  • 5/5

इस बार अमेरिकी चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से जो बाइडेन राष्ट्रपति पद के और कमला हैरिस उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं. जबकि रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति पद के लिए माइक पेंस उम्मीदवार होंगे.

Advertisement
Advertisement