Advertisement

विश्व

US के इस राज्य में हेरोइन-कोकीन जैसे ड्रग के साथ पकड़े जाने पर अब जेल नहीं

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 02 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST
  • 1/5

अमेरिका में पहली बार एक राज्य में सीमित मात्रा में हेरोइन-कोकीन जैसे ड्रग रखने को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया गया है. अब औरिगन राज्य में किसी व्यक्ति के पास से सीमित या सेवन की मात्रा में हेरोइन-कोकीन जैसे ड्रग मिलने पर पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाएगी, हालांकि, जुर्माना लगाया जा सकता है.

  • 2/5

नया कानून सोमवार से अमेरिका के औरिगन में लागू हो गया है. अब ड्रग रखने पर पुलिस 7300 रुपये तक का जुर्माना लगा सकती है या फिर व्यक्ति को हेल्थ असेसमेंट के लिए भेजा जा सकता है जिसके बाद उसे काउंसिलिंग की सुविधा मिलेगी. 

  • 3/5

इन सुधारों का समर्थन करने वाले लोगों का कहना है कि अमेरिका के इतिहास का यह क्रांतिकारी पल है. ड्रग पॉलिसी अलायंस के एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर कसान्द्रा फ्रेडरिक ने कहा है कि ड्रग के खिलाफ क्रूर और अमानवीय युद्ध खत्म करने की ओर यह पहला कदम है. 

Advertisement
  • 4/5

ड्रग कानूनों में सुधार की मांग लंबे वक्त से होती रही है. कई जानकारों का मानना है कि ड्रग के इस्तेमाल को रोकने के लिए स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जानी चाहिए, न कि अपराधीकरण को. कानून में ढील की मांग कर रहे लोगों का यह भी कहना है कि ड्रग मिलने पर लोगों को जेल में बंद कर दिया जाता है और क्रिमिनल रिकॉर्ड की वजह से लोगों की जिंदगी हमेशा के लिए तकलीफदेह हो सकती है.

  • 5/5

हालांकि,  औरिगन के करीब 24 जिलों के अटॉर्नी ने नए कदम का विरोध किया है. इन लोगों का कहना है कि नए नियम से खतरनाक ड्रग का इस्तेमाल बढ़ सकता है. बता दें कि अमेरिका के कई राज्यों में पहले से वीड का सेवन कानूनी है. 

Advertisement
Advertisement