Advertisement

विश्व

VIDEO: अचानक आग के गोले में बदला रूस का मिलिट्री विमान, कैमरे में कैद हुआ आखिरी पल

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST
  • 1/6

रूस में एक मिलिट्री मालवाहक विमान (Russia Plane Crash) हादसे का शिकार हो गया. यह विमान मॉस्को (Moscow) के पास क्रैश हो गया है. हादसे के बाद विमान कुछ ही सेंकेंड में आग के गोले में तब्दील हो गया. 

(सभी फोटो- स्क्रीनग्रैब) 

  • 2/6

रूसी मिलिट्री विमान (Military Transport Aircraft) के क्रैश होते ही धुएं का गुबार देखने को मिला. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विमान के हवा में होने के दौरान ही उसमें आग लगती दिखाई दे रही है. 

  • 3/6

रॉयटर्स के मुताबिक, इस विमान के निर्माता यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन ने कहा कि मंगलवार को मॉस्को क्षेत्र में एक परीक्षण उड़ान के दौरान तीन लोगों के साथ एक प्रोटोटाइप Ilyushin Il-112V सैन्य परिवहन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. 

Advertisement
  • 4/6

कंपनी के बयान से यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि दुर्घटना में कोई हताहत हुआ है या नहीं. हालांकि, आरआईए समाचार एजेंसी ने एक अज्ञात स्रोत का हवाला देते हुए कहा कि माना जाता है कि चालक दल की मृत्यु हो गई है. 

  • 5/6

दुर्घटना के एक वीडियो में विमान को कम ऊंचाई पर उड़ते हुए दिखाया गया है, जिसके एक पंख में आग लगी है. कुछ देर बाद ये विमान जमीन पर गिर जाता है. 
 

  • 6/6

गौरतलब है कि इससे पहले एक रूसी विमान तुर्की में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जिसमें चालक दल के सदस्यों सहित कुल 8 लोगों की मौत हो गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो विमान लैंडिंग की कोशिश करने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, उसमें पांच रूसी और तुर्की के तीन नागरिक सवार थे. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement