Advertisement

विश्व

PAK में तीसरी बार तोड़ी गई महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति, आरोपी ने नारे भी लगाए, वीडियो वायरल

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST
  • 1/6

लाहौर में एक फिर महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति को तोड़ा गया है. बताया जा रहा है कि TLP के लोगों ने मूर्ति को तोड़ा है. हमलावर ने पहले महाराज रणजीत सिंह के खिलाफ नारे लगाए और मूर्ति को तोड़कर जमीन पर फेंक दिया. इस बीच मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने हमलावर को रोकने की कोशिश भी की पर वो तब तक मूर्ति तोड़ने में कामयाब हो गया.  

 (Photo: Twitter/@AU_Qasmi)

  • 2/6

कांस्य से बनी 9 फीट की मूर्ति पर महाराजा रणजीत सिंह घोड़े पर बैठे हैं और उनके हाथ में तलवार है. पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की निशानियां तक कट्टरपंथी संगठनों के निशानों पर रहती हैं, यह तीसरा मौका है जब इस प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया. 

 (Photo: Twitter/@AU_Qasmi)

  • 3/6

मूर्ति पर हमला करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह हमला TLP के लोगों ने किया है. हालांकि, उनकी पहचान अभी सामने नहीं आई है. इस मामले की जांच की जा रही है. मूर्ति के पैर और दूसरे हिस्से को तोड़ा गया. इससे पहले कि वो मूर्ति को ज्यादा नुकसान पहुंचाता मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया. 

 (Photo: Twitter/@AU_Qasmi)

Advertisement
  • 4/6

लाहौर किले में स्थापित महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति को साल 2019 में लगाया गया था.  कांस्य से बनी इस 9 फीट की मूर्ति में रणजीत सिंह घोड़े पर बैठे हैं और उनके हाथ में तलवार है. वह सिखों के परिधान में बैठे दिखते हैं. 

 (Photo: Twitter/@AU_Qasmi)

  • 5/6

बताया जा रहा है कि पिछले साल दिसंबर में भी एक शख्स ने मूर्ति पर हमला किया था. उसने मूर्ति का हाथ तोड़ दिया था वो भी मूर्ति को और भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा था  पर लोगों ने उसे पकड़ लिया था.  इसके अलावा एक बार और भीड़ ने मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी. 

(Photo: Twitter/@AU_Qasmi)

  • 6/6

आरोप है कि यह हमला देश में प्रतिबंधित तहरीक-ए-लब्बैक कट्टर इस्लामिक संगठन ने किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी कार्यकर्ता को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. 

(Photo: Twitter/@AU_Qasmi)

Advertisement
Advertisement
Advertisement