Advertisement

विश्व

कभी फेसबुक पर दावा करने वाले जुड़वा भाई बिटक्वाइन से बने अरबपति

aajtak.in
  • 08 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST
  • 1/9

इन दिनों लगातार सुर्खियों में रहने वाला बिटक्वाइन उस पर निवेश करने वालों को बड़ा मुनाफा देने लग गया है. अब इस चर्चित करंसी ने दुनिया को पहला अरबपति भी दे दिया. खास बात यह है कि बिटक्वाइन के जरिए अरबपति बनने वाले 'विंकेलवोस बंधु' जुड़वा भाई हैं.

  • 2/9

टेलर और कैमरून 'विंकेलवोस बंधुओं' ने 2013 में बिटक्वाइन का 1 फीसदी हिस्सा खरीदा था. उसका परिणाम यह हुआ कि दोनों आज अरबपति बन गए हैं. विंकेलवोस ने 4 साल पहले 91,666 बिटक्वाइन खरीदे थे.

  • 3/9

2013 में एक बिटक्वाइन की कीमत करीब 120 डॉलर थी, जो अब बढ़कर करीब 17,000 डॉलर यानी करीब 10.96 लाख रुपए हो गई है. पिछले एक साल में ही इसकी कीमत में 2,100 प्रतिशत से भी ज्यादा का उछाल आया. इस सप्ताह बिटक्वाइन की कीमत में 50 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि हुई है और ये कीमत अब बढ़ कर 17,000 डॉलर हो गई है.

Advertisement
  • 4/9

बिटक्वाइन के जरिए अरबपति बने विंकेलवोस भाई 2009 में उस समय चर्चा में आए जब उन्होंने फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग पर सोशल मीडिया बनाने का उनका आइडिया चुराने का आरोप लगाया और केस कर दिया था. उनका दावा था कि हावर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय में एक सोशल नेटवर्क (कनेक्ट यू, पहले यह हावर्ड कनेक्शन नाम था) बनाने के बारे में योजना बनाई थी. इसमें भारतीय मूल के दिव्य नारायण सह संस्थापक थे.

  • 5/9

मार्क जकरबर्ग की इस हरकत से नाराज 'विंकेलवोस बंधुओं' ने 2011 में इसके लिए 100 मिलियन डॉलर मुआवजे की मांग की. उन्हें यह मुआवजा नहीं मिला, लेकिन ऐसी खबरें आई कि जकरबर्ग ने पर्दे के पीछे इन भाइयों को 65 मिलियन डॉलर देकर मामले को शांत कराया.

  • 6/9

'विंकेलवोस बंधुओं' ने 2013 में जकरबर्ग से समझौते से जो पैसा मिला उसमें से 11 मिलियन अमरीकी डॉलर का निवेश वर्चुअल मुद्रा बिटक्वाइन में कर दिया. जिसकी कीमत आसमान पर चढ़ गई और इसने दोनों भाइयों को कुछ ही सालों में अरबपति बना दिया.

Advertisement
  • 7/9

'विंकेलवोस बंधुओं' का दावा है कि उन्होंने आज तक अपना एक भी बिटक्वाइन बेचा नहीं है. 2009 में बिटक्वाइन की खोज की गई थी.

  • 8/9

बिजनेस में आगे की सोच रखने वाले 'विंकेलवोस बंधुओं' ने खेल जगत में भी हाथ आजमाया है. 2008 के बीजिंग ओलंपिक खेलों में दोनों ने नौकायन में अमेरिकी चुनौती पेश की थी. वहां भी उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था और छठे स्थान पर रही थी यह जोड़ी.

  • 9/9

दुनिया के शीर्ष 10 रइसों में शामिल मार्क जकरबर्ग के पास इस समय 71 बिलियन डॉलर की संपति है, टेलर और कैमरून विंकेलवोस अगर उनके बराबर पैसा बनाना चाहते हैं तो उन्हें अभी और 7.3 करोड़ डॉलर की दरकार रहेगी. वो भी तब, जब बिटक्वाइन की कीमत में फिलहाल कोई गिरावट ना आए.

Advertisement
Advertisement
Advertisement